worldPosted at: Mar 13 2025 10:00AM रूस में आग लगने से 5 की मौत, 3 घायल
व्लादिवोस्तोक, 13 मार्च (वार्ता) रूस के सुदूर पूर्व के शहर ब्लागोवेशचेंस्क में एक कार्यालय भवन में आग लगने से पांच लोगों की मौत हो गई जबकि तीन अन्य घायल हो गए। यह जानकारी रूसी आपातकालीन स्थिति मंत्रालय (ईएमईआरसीओएम) ने गुरुवार को दी।
इमरजेंसी मंत्रालय ने टेलीग्राम पर कहा कि "इमरजेंसी मंत्रालय के दमकलकर्मियों ने 10 लोगों को बचाया, जिनमें से तीन घायल थे। दुर्भाग्यवश, पांच लोगों की मौत हो गई।"
इमरजेंसी मंत्रालय ने यह भी कि आग 180 वर्ग मीटर के क्षेत्र में लगी थी जिसे बुझा दिया गया है।
अभय
वार्ता