Monday, Feb 17 2025 | Time 13:39 Hrs(IST)
image
दुनिया


60 फिलिस्तीनी कैदियों को तुर्की, कतर, मलेशिया, पाकिस्तान भेजा जाएगा

60 फिलिस्तीनी कैदियों को तुर्की, कतर, मलेशिया, पाकिस्तान भेजा जाएगा

रामल्लाह, 04 फरवरी (वार्ता) एक फिलिस्तीनी अधिकारी ने सोमवार को कहा कि इजरायल द्वारा युद्धविराम समझौते के अंतर्गत रिहा किए गए 60 फिलिस्तीनी कैदी, जो वर्तमान में मिस्र में हैं, को तुर्की, कतर, मलेशिया और पाकिस्तान भेजा जाएगा।

फिलिस्तीनी प्रिज़नर्स क्लब के प्रमुख अब्दुल्ला ज़गारी ने कहा कि चारों देशों में से प्रत्येक देश 15 फ़िलिस्तीनी कैदियों की मेजबानी करेंगे। उन्होंने कहा कि वर्तमान में मिस्र की नई प्रशासनिक राजधानी के एक होटल में 70 फ़िलिस्तीनी कैदी रह रहे हैं, जिनका निर्वासन लंबित है।

ज़गारी ने उल्लेख किया कि शेष कैदियों हेतु आवास सुरक्षित करने के लिए अन्य देशों के साथ बातचीत चल रही है और भविष्य में जत्थों में रिहा होने वाले कुछ कैदियों को समायोजित करने के लिए काहिरा के साथ भी बातचीत चल रही है।

मध्यस्थ बनकर कार्य कर रहे मिस्र, कतर और अमेरिका ने 15 जनवरी को एक संयुक्त बयान में घोषणा किया कि हमास और इज़रायल एक युद्धविराम समझौते पर पहुंच गए हैं जिसमें दोनों पक्षों के कैदियों और बंधकों की अदला-बदली शामिल है, जिसका लक्ष्य निरंतर शांति और दोनों पक्षों के बीच एक स्थायी युद्धविराम है।

उल्लेखनीय है कि 19 जनवरी को युद्धविराम प्रभावी होने के बाद से, हमास ने इज़रायल द्वारा सैकड़ों फिलिस्तीनियों को अपनी जेलों से रिहा करने के बदले में 18 बंधकों को रिहा कर दिया है।

टाइम्स ऑफ इज़राइल की हालिया रिपोर्ट के अनुसार, इज़रायल ने मांग किया है कि सबसे गंभीर अपराधों के दोषी फ़िलिस्तीनियों को गाजा पट्टी या वेस्ट बैंक में नहीं छोड़ा जाए। मिस्र ने इन लोगों की अस्थायी मेजबानी करने के लिए सहमति व्यक्त की है।

अभय.संजय

वार्ता

More News
विदेश मंत्री ने आपसी सहयोग बढ़ाने पर ओमानी विदेश मंत्री के साथ की बातचीत

विदेश मंत्री ने आपसी सहयोग बढ़ाने पर ओमानी विदेश मंत्री के साथ की बातचीत

17 Feb 2025 | 11:45 AM

मस्कट/नई दिल्ली, 17 फरवरी (वार्ता) आठवें हिंद महासागर सम्मेलन में भाग लेने के लिए रविवार को ओमान गए विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने अपने ओमानी समकक्ष सैय्यद बद्र अलबुसैदी के साथ बातचीत की। जिसके दौरान उन्होंने द्विपक्षीय संबंधों के संपूर्ण परिदृश्य की समीक्षा की।

see more..
इजरायल ने लेबनान में हिजबुल्लाह के ठिकानों पर किया हमला

इजरायल ने लेबनान में हिजबुल्लाह के ठिकानों पर किया हमला

17 Feb 2025 | 11:45 AM

यरूशलम, 17 फरवरी (वार्ता) इजरायल की सेना ने दोनों देशों के बीच एक नाजुक युद्धविराम के बीच रविवार शाम कहा कि उसके युद्धक विमानों ने लेबनान में साइटों पर हमला किया, दावा किया कि वे हिजबुल्लाह सैन्य ठिकाने थे जिनमें रॉकेट लॉन्चर और हथियार थे।

see more..
इजरायल सरकार ने नए सैन्य प्रमुख की नियुक्ति को दी मंजूरी

इजरायल सरकार ने नए सैन्य प्रमुख की नियुक्ति को दी मंजूरी

17 Feb 2025 | 10:57 AM

यरूशलम, 17 फरवरी (वार्ता) इज़रायल की सरकार ने रविवार को इयाल ज़मीर को देश के नए सैन्य प्रमुख के रूप में मंजूरी दे दी। अक्टूबर 2023 में हमास के हमले को रोकने में अपनी विफलता के कारण जनवरी में पूर्ववर्ती सैन्य प्रमुख हर्ज़ी हलेवी ने इस्तीफा दे दिया था।

see more..
रूस, अमेरिका रियाद में यूक्रेन पर करेंग चर्चा

रूस, अमेरिका रियाद में यूक्रेन पर करेंग चर्चा

17 Feb 2025 | 10:48 AM

मॉस्को, 17 फरवरी (वार्ता) रूस और अमेरिका मंगलवार को रियाद में यूक्रेन पर वार्ता करेंगे। रूसी समाचार पत्र ‘कोमर्सेंट’ ने यह जानकारी दी। प्रकाशन में कहा गया है कि वार्ता में अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल में विदेश मंत्री मार्को रुबियो, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार माइक वाल्ट्ज और मध्य पूर्व के लिए विशेष दूत स्टीव विटकॉफ़ शामिल होने की उम्मीद है।

see more..
image