काहिरा, 04 फरवरी (वार्ता) राफा क्रॉसिंग के शनिवार को फिर से खुलने के बाद से गाजा पट्टी से कुल 94 फिलिस्तीनी मरीज और उनके साथ आए 125 लोग इस क्रॉसिंग के माध्यम से मिस्र में प्रवेश कर चुके हैं
मिस्र के प्रेस सेंटर ने सोमवार को एक बयान में कहा, “अकेले सोमवार को 23 मरीज और उनके 24 साथी मिस्र पहुंचे। मई 2024 से बंद राफा क्रॉसिंग के शनिवार को शनिवार को फिर से खुलने के बाद, गाजा के 37 मरीज़ों और उनके साथ आए 38 व्यक्तियों का पहला समूह शनिवार को मिस्र में दाखिल हुआ।” फ़िलिस्तीनी मीडिया ने बताया कि अधिकतर मरीज कैंसर और हृदय रोग से पीड़ित बच्चे हैं। इनमें चल रहे संघर्ष में घायल हुए व्यक्ति भी शामिल हैं।
गौरतलब है कि 19 जनवरी को, हमास और इजरायल के बीच संघर्ष विराम समझौते के तहत मिस्र की ओर से राफा क्रॉसिंग को फिर से खोल दिया गया। मई 2024 से, सीमा के फिलिस्तीनी हिस्से का नियंत्रण इजरायल के पास था, जिसने इसे हाल ही में हुए संघर्ष विराम समझौते तक बंद रखा था।
श्रद्धा, यामिनी
वार्ता