दुनियाPosted at: Mar 13 2025 12:06PM तमिलनाडु में कर्ज में डूबे चार सदस्यीय परिवार ने की आत्महत्या
चेन्नई, 13 मार्च (वार्ता) तमिलनाडु के चेन्नई शहर के तिरुमंगलम इलाके में बुधवार देर रात चार सदस्यीय एक परिवार ने कर्ज में डूबे होने के कारण आत्महत्या कर ली।
घटना की जानकारी गुरुवार सुबह को तब हुई जब पड़ोसियों को गड़बड़ी होने का संदेह हुआ और उन्होंने पुलिस को सूचना दी।
पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, दरवाजा तोड़ा और पाया कि परिवार के सभी चार सदस्य छत से लटके हुए थे।
मृतकों की पहचान डॉक्टर बालामुरुगन, उनकी वकील पत्नी और उनके दो बेटों के रूप में हुई है।
पुलिस ने प्रारंभिक रिपोर्टों के हवाले से कहा कि डॉक्टर ने पांच करोड़ रुपये का कर्ज लिया था और उसे चुकाने में असमर्थ था, जिसके कारण उसे और उसके परिवार को यह कदम उठाना पड़ा।
पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए किलपौक सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है। तिरुमंगलम पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच कर रही है।
समीक्षा.अभय
वार्ता