नयी दिल्ली, 27 दिसंबर (वार्ता) जाने माने उद्योगपति अनिल धीरूभाई अंबानी ने पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है और कहा है कि उनकी दूरदर्शिता तथा ईमानदारी प्रेरणा स्रोत है।
डॉ. सिंह का गुरुवार शाम 92 वर्ष की अवस्था में निधन हो गया।
शुक्रवार को जारी एक बयान में श्री अंबानी ने कहा, “एक मार्गदर्शक प्रकाश हमें छोड़ गया है।”
रिलायंस ग्रुप के प्रमुख ने बयान में गुरुग्रंथ साहिब की प्ररेक पंक्ति ‘नानक नाम चढ़दी कला, तेरे भाणे सरबत दा भला (ईश्वरीय नाम के साथ शाश्वत आशावाद आता है, आपकी इच्छा से, सभी का कल्याण हो) का उल्लेख करते हुए कहा, “मनमोहन सिंह का जीवन , बुद्धिमत्ता और भारत की सेवा का प्रमाण था। उनकी दूरदर्शिता और ईमानदारी हमारी भावी पीढ़ियों को प्रेरित करेगी। ”
मनोहर, उप्रेती
वार्ता