Tuesday, Jul 8 2025 | Time 11:20 Hrs(IST)
States » Gujarat Maharashtra


आमिर-जूही की फिल्म 'हम हैं राही प्यार के' प्रदर्शन के 32 साल पूरे

आमिर-जूही की फिल्म 'हम हैं राही प्यार के' प्रदर्शन के 32 साल पूरे

मुंबई, 05 जुलाई (वार्ता) बॉलीवुड स्टार आमिर खान और जूही चावला की सुपरहिट फिल्म हम हैं राही प्यार के प्रदर्शन के 32 साल पूरे हो गये हैं।

महेश भट्ट के निर्देशन में बनी फिल्म हम हैं राही प्यार के 05 जुलाई 1993 को रिलीज हुयी थी।
इस फिल्म में आमिर खान राहुल के रोल में और जूही चावला व्यजयंती के किरदार में नजर आते हैं।