नयी दिल्ली, 25 दिसंबर (वार्ता) दिल्ली में आम आदमी पार्टी (आप) ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर आगामी विधान सभा चुनाव में मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए पैसे बांटने का आरोप लगाया है।
आप की वरिष्ठ नेता एवं दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी और आप के मुखिया अरबिंद केजरी ने बुधवार को आरोप लगाया है कि दिल्ली से निर्वाचित भाजपा के सांसद प्रवेश वर्मा के मकान से महिलाओं को 11-11 सौ रुपये बांटे गए हैं और ऐसा करते हुए उनसे दिल्ली विधान सभा के चुनाव में भाजपा को वोट देने के लिए कहा गया है। दोनों ने इस मुद्दे पर एक संवाददाता सम्मेलन आयोजित किया।
श्री वर्मा ने कहा कि वह अपने पिता और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री साहिब सिंह वर्मा के एक एनजीओ के माध्यम से जरूरतमंदों की मदद करते रहते हैं।
सुश्री आतिशी ने सोशल मीडिया पर भी कहा, ‘ भाजपा वोट के लिए पैसे बांटते हुए रंगे हाथों पकड़ी गई। प्रवेश वर्मा जी (भाजपा सांसद) के सरकारी बंगले- 20 विंज़र प्लेस- पर स्थानीय महिलाओं को 1100 रुपये कैश में दिए जा रहे थे। इसके साथ मोदी जी, अमित शाह जी और कमल निशान का पर्चा भी था।”
उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा , ‘ हमारे पास यह सूचना है कि अभी भी घर के अंदर करोड़ों रुपए कैश पड़ा है। ईडी (प्रवर्तन निदेशालय)और सीबीआई (केंद्रीय जांच ब्यूरो) को तुरंत रेड कर के पैसे बरामद कर, प्रवेश वर्मा जी को तुरंत गिरफ्तार करना चाहिए।” उन्होंने कहा है कि आप इस बारे में जांच एजेंसियों के समक्ष औपचारिक शिकायत भी दर्ज करेगी।
श्री केजरीवाल ने कहा, ‘ ये लोग हर वोटर को 1100 रुपये दे रहे हैं और कह रहे हैं कि उनकी पार्टी काे वोट देना। ये आप जरूरतमंदों की मदद कर रहे हो या खुलेआम वोट खरीद रहे हो?” उन्होंने कहा कि भाजपा इस तरह के हथकंडे अपना कर ‘आप’ को पुन: सत्ता में आने से रोकना चाहती है। श्री केजवारीवाल ने कहा कि उनकी पार्टी विधानसभा चुनाव फिर जीतेगी और भाजपा की साजिश कामयाब नहीं होगी।
दिल्ली विधानसभा चुनाव के चनाव नए साल के शुरू में कराए जाएंगे। चुनाव आयोग ने इसकी तैयारियां शुरू कर दी हैं।
प्रवेश वर्मा पश्चिम दिल्ली लोकसभा क्षेत्र के प्रतिनिधि हैं। उन्होंने महिलाओं को पैसे देने की बात से इनकार नहीं किया है पर कहा है कि वह यह काम जरूरतमंदों की मदद के लिए अपने पिता और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय साहिब सिंह वर्मा द्वारा शुरू किए गैर सरकार संगठन राष्ट्रीय स्वाभिमान के कार्यक्रम के तहत करते हैं।
वर्मा ने कहा है कि कम से कम वह अरविंद केजरीवाल की तरह शराब तो नहीं बांट रहे हैं और उन्हें खुशी है कि वह लोगों की मदद कर रहे हैं। उन्होंने कहा है कि राष्ट्रीय स्वाभिमान लोगों की मदद करने में शामिल रहा है और उसने गुजरात में भूकंप से तबाह हुए दो गांवों और ओडिशा में चक्रवात में नष्ट हुए चार गांवों का पुनर्विकास किया है। संगठन ने कोविड महामारी के दौरान लोगों की जान बचाने, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उपलब्ध कराने और पश्चिमी दिल्ली में एक केयर सेंटर खोलने में भी करोड़ों रुपये खर्च किए थे।
मनोहर अशोक
वार्ता