खेलPosted at: Dec 19 2024 7:12PM अफगानिस्तान ने जिम्बाब्वे को दिया 287 रनों का लक्ष्य

हरारे 19 दिसंबर (वार्ता) सेदिकुल्लाह अटल (104) की शतकीय और अब्दुल मलिक (84) की अर्धशतकीय पारियों की मदद से अफगानिस्तान ने गुरुवार को दूसरे एकदिवसीय मुकाबले में जिम्बाब्वे को जीत के लिए 287 रनों का लक्ष्य दिया है।
आज यहां जिम्बाब्वे ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान के लिए सेदिकुल्लाह अटल और अब्दुल मलिक की सलामी जोड़ी बेहतरीन शुरुआत करते हुए पहले विकेट के लिये 191 रनों की साझेदारी की। 35वें ओवर में एन न्याम्हुरी ने अब्दुल मलिक (84) को बोल्ड कर जिम्बाब्वे को पहली सफलता दिलाई। इसके बाद उन्होंने अजमतउल्लाह ओमरजई (पांच) को भी आउटकर पवेलियन भेज दिया। तीसरे विकेट के रूप में रहमत शाह (एक) रन बनाकर आउट हुये। 43वें ओवर में एन न्याम्हुरी ने सेदिकुल्लाह अटल को भी अपना शिकार बना लिया। सेदिकुल्लाह अटल ने 128 गेंदों में आठ चौके और चार छक्कों की मदद से 104 रनों की पारी खेली। 49वें ओवर में मोहम्मद नबी (18) रन बनाकर आउट हुये। आखिरी ओवर में इकराम अलीखिल (पांच) रन बनाकर आउट हुये। कप्तान हशमतउल्लाह शहीदी (29) रन बनाकर नाबाद रहे। अफगानिस्ता ने निर्धारित 50 ओवरों में छह विकेट पर 286 का स्कोर खड़ा किया।
जिम्बाब्वे की ओर से एन न्याम्हुरी ने तीन विकेट लिये। ट्रेवर ग्वांडू ने दो बल्लेबाज को आउट किया।
राम
वार्ता