Monday, Feb 17 2025 | Time 05:55 Hrs(IST)
image
बिजनेस


शुरूआती तेजी के बाद शेयर बाजार में कोहराम

शुरूआती तेजी के बाद  शेयर बाजार में कोहराम

मुंबई 17 दिसंबर (वार्ता) दुनिया के केंद्रीय बैंकों की मौद्रिक नीति समीक्षा बैठक से पहले विश्व बाजार में आई भारी गिरावट से हतोत्साहित निवेशकों की स्थानीय स्तर पर हुई चौतरफा बिकवाली से आज शेयर बाजार में शुरूआती तेजी के बाद कोहराम मच गया।

बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 1064.12 अंक अर्थात 1.30 प्रतिशत का गोता लगाकर दो सप्ताह के निचले स्तर 80,684.45 अंक पर आ गया। इससे पहले 03 दिसंबर को यह 80,845.75 अंक पर रहा था। साथ ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 332.25 अंक यानी 1.35 प्रतिशत की गिरावट लेकर 24,336.00 अंक रह गया। इसी तरह बीएसई का मिडकैप 0.65 प्रतिशत लुढ़ककर 47,815.80 अंक और स्मॉलकैप 0.52 प्रतिशत टूटकर 56,928.98 अंक पर बंद हुआ।

इस दौरान बीएसई में कुल 4107 कंपनियों में कारोबार हुआ, जिनमें से 2442 में बिकवाली जबकि 1576 में लिवाली हुई वहीं 89 में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसी तरह निफ्टी की 48 कंपनियों में गिरावट जबकि अन्य दो में तेजी रही।

बीएसई के सभी 21 समूहों में गिरावट का रुख रहा। इससे कमोडिटीज 1.39, सीडी 0.88, ऊर्जा 1.64, एफएमसीजी 0.44, वित्तीय सेवाएं 1.37, हेल्थकेयर 0.44, इंडस्ट्रियल्स 0.92, आईटी 0.49, दूरसंचार 2.18, यूटिलिटीज 0.95, ऑटो 1.70, बैंकिंग 1.33, कैपिटल गुड्स 1.02, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 1.27, धातु 1.77, तेल एवं गैस 1.59, पावर 0.72, रियल्टी 0.06, टेक 1.07, सर्विसेज 0.79 और फोकस्ड आईटी समूह के शेयर 0.50 प्रतिशत लुढ़क गए।

अंतर्राष्ट्रीय बाजार का रुझान मिश्रित रहा। इस दौरान ब्रिटेन का एफ़टीएसई 0.77, जापान का निक्केई 0.24, हांगकांग का हैंगसेंग 0.48 और चीन का शंघाई कम्पोजिट 0.73 प्रतिशत गिर गया। हालांकि जर्मनी का डैक्स 0.13 प्रतिशत मजबूत रहा।

शुरूआती कारोबार में सेंसेक्स 237 अंक की गिरावट लेकर 81,511.81 अंक पर खुला लेकिन लिवाली होने से थोड़ी देर बाद ही 81,613.64 अंक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। वहीं, बिकवाली शुरू होने से यह लगातार गिरता हुआ कारोबार के अंतिम चरण में 80,612.20 अंक के निचले स्तर तक लुढ़क गया। अंत में पिछले दिवस के 81,748.57 अंक के मुकाबले 1.30 प्रतिशत का गोता लगाकर 80,684.45 अंक रह गया।

इसी तरह निफ्टी 83 अंक टूटकर 24,584.80 अंक पर खुला और सत्र के दौरान 24,624.10 अंक के उच्चतम जबकि 24,303.45 अंक के निचले स्तर पर रहा। अंत में पिछले सत्र के 24,668.25 अंक की तुलना में 1.35 प्रतिशत की गिरावट लेकर 24,336.00 अंक पर बंद हुआ।

इस दौरान सेंसेक्स की सभी 30 कंपनियों ने नुकसान उठाया। इनमें भारती एयरटेल 2.83, इंडसइंड बैंक 2.46, जेएसडब्ल्यू स्टील 2.40, टीसीएस 2.07, एशियन पेंट 1.94, बजाज फिनसर्व 1.83, रिलायंस 1.81, एलटी 1.80, नेस्ले इंडिया 1.79, एचडीएफसी बैंक 1.71, मारुति 1.57, महिंद्रा एंड महिंद्रा 1.55, टाटा स्टील 1.52, पावरग्रिड 1.43, एसबीआई 1.22, एनटीपीसी 1.02, आईसीआईसीआई बैंक 0.93, अडानी पोर्ट्स 0.87, टाटा मोटर्स 0.68, इंफ़ोसिस 0.33 और आईटीसी 0.04 प्रतिशत शामिल रही।

सूरज

वार्ता

More News
नरेंद्र मोदी की अमेरिका यात्रा आर्थिक संबंध मजबूत करने की दिशा में अहम कदम

नरेंद्र मोदी की अमेरिका यात्रा आर्थिक संबंध मजबूत करने की दिशा में अहम कदम

16 Feb 2025 | 9:54 PM

नई दिल्ली 16 फरवरी (वार्ता) वाणिज्य एवं उद्योग संगठन फिक्की ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हाल ही में संपन्न अमेरिका यात्रा को भारत-अमेरिका आर्थिक संबंधों को और मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

see more..
टेक्सटाइल निर्यात 2030 तक नौ लाख करोड़ रु. तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा मोदी ने

टेक्सटाइल निर्यात 2030 तक नौ लाख करोड़ रु. तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा मोदी ने

16 Feb 2025 | 7:17 PM

नयी दिल्ली,16 फरवरी (वार्ता) प्रघानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश की प्रगति में टेक्सटाइल उद्याेग की भूमिका के महत्व को रेखांकित करते हुए रविवार को इस उद्योग के सामने टेक्सटाइल निर्यात 2030 तक तीन गुना करके नौ लाख करोड़ रुपये तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा और उम्मीद जतायी की यह लक्ष्य उससे पहले हासिल कर लिया जाएगा।

see more..
विदेशी मुद्रा भंडार 7.7 अरब डॉलर के इजाफे के साथ 638.3 अरब डॉलर पर

विदेशी मुद्रा भंडार 7.7 अरब डॉलर के इजाफे के साथ 638.3 अरब डॉलर पर

16 Feb 2025 | 12:23 PM

मुंबई 16 फरवरी (वार्ता) विदेशी मुद्रा परिसंपत्ति एवं स्वर्ण में बढ़ोतरी होने से 07 फरवरी को समाप्त सप्ताह में देश का विदेशी मुद्रा भंडार लगातार तीसरे सप्ताह चढ़ता हुआ 7.7 अरब डॉलर की बढ़ोतरी लेकर 638.3 अरब डॉलर हो गया।

see more..
image