खेलPosted at: Dec 24 2024 11:13PM वायुसेना और हिंदुस्तान की संघर्षपूर्ण जीत

नयी दिल्ली 24 दिसंबर (वार्ता) डीएसए प्रीमियर लीग में आज यहाँ अम्बेडकर स्टेडियम मैदान पर भारतीय वायुसेना की युवा टीम ने लगातार पराजयों के बाद फ्रेंड्स यूनाइटेड को एक गोल से हरा कर जीत का स्वाद चखा। वहीं दिन के पहले मुकाबले में हिंदुस्तान फुटबाल क्लब ने वाटिका फुटबाल क्लब को 2-1 से हराकर दूसरे लेग की पहली जीत दर्ज की।
वायुसेना की ओर से सौरभ साधु खां ने विजयी गोल दागा। पहले मुकाबले में हिंदुस्तान के लिए त्रिथंकट सरकार और सेमिन्हाओ वाइफई ने गोल किए, जबकि वाटिका का गोल अभिषेक बॉक्सला ने बनाया।
पिछले कुछ मुकाबलों में वायुसेना की टीम ज्यादातर नियमित खिलाडियों की गैरमौजूदगी के चलते अपना श्रेष्ठ नहीं दे पाई लेकिन आज उसे पूरे दमखम से उतरने का लाभ मिला और मुकाबला जीत कर उसने 12 मैचों में 10 अंक जुटा लिए। फ्रेंड्स यूनाइटेड के इतने ही मुकाबलों में 14 अंक हैं। हिंदुस्तान एफसी के 13 और वाटिका के 16 अंक है।
हिंदुस्तान और वाटिका के मैच में आक्रमक खेल देखने को मिला लेकिन कमजोर निशानेबाजी के चलते वाटिका को हार मिली । वायुसेना ने अधिकांश समय खेल पर पकड़ बनाई लेकिन अनुभव हीनता और कमजोर निशानेबाजी आड़े आई। सौरभ का जीत दिलाने वाला गोल दर्शनीय रहा। उसने लम्बी दौड़ के साथ रक्षापंक्ति को मात दी और गोल किया।
राम
वार्ता