नयी दिल्ली 01 जनवरी (वार्ता) एयर मार्शल जितेन्द्र मिश्रा ने बुधवार को भारतीय वायु सेना की पश्चिमी कमान की बागडोर संभाल ली।
एयर मार्शल मिश्रा को 06 दिसंबर 1986 को लड़ाकू पायलट के रूप में भारतीय वायु सेना में कमीशन दिया गया था। वह राष्ट्रीय रक्षा अकादमी पुणे, एयर फोर्स टेस्ट पायलट स्कूल, बैंगलोर, एयर कमांड एंड स्टाफ कॉलेज, यूएसए और रॉयल कॉलेज ऑफ डिफेंस स्टडीज, यूके के पूर्व छात्र हैं। एक फाइटर कॉम्बैट लीडर और एक प्रायोगिक टेस्ट पायलट के तौर पर एयर मार्शल मिश्रा के पास 3000 घंटे से अधिक उड़ान का अनुभव है।
38 साल से अधिक के सेवा करियर में, एयर मार्शल महत्वपूर्ण कमांड और स्टाफ नियुक्तियों पर रहे हैं। मौजूदा नियुक्ति से पहले वह इंटीग्रेटेड डिफेंस स्टाफ (ऑपरेशंस) के डिप्टी चीफ थे।
एयर मार्शल को ‘अति विशिष्ट सेवा पदक’ और ‘विशिष्ट सेवा पदक’ से सम्मानित किया गया है। उन्होंने एयर मार्शल पंकज मोहन सिन्हा का स्थान लिया है, जो वायुसेना में 39 साल से अधिक की विशिष्ट सेवा देने के बाद 31 दिसंबर को सेवानिवृत्त हो गये।
संजीव
वार्ता