खेलPosted at: Jan 6 2025 3:39PM एलेक्जेंडर मुलर ने केई निशिकोरी को हराकर जीता हांगकांग ओपन का खिताब
कॉजवे बे, 06 जनवरी (वार्ता) फ्रांस के एलेक्जेंडर मुलर ने केई निशिकोरी को फाइनल में हराकर हांगकांग ओपन का खिताब जीता।
हांगकांग के विक्टोरिया पार्क में फ्रांस के एलेक्जेंडर मुलर ने रविवार को एक घंटे 43 मिनट तक चले मुकाबले में जापान के केई निशिकोरी को 2-6, 6-1, 6-3 से हराकर अपना पहला एटीपी टूर खिताब अपने नाम किया।
मुलर ने पहला सेट 6-2 से गवांने के बाद वापसी करते हुए अगले दो सेट 6-1 और 6-3 से जीत दर्ज कर मैच जीत लिया।
राम
वार्ता