खेलPosted at: Jan 1 2025 6:31PM अलेक्जेंडर जेवरेव मांसपेशियों के कारण यूनाइटेड कप से हटे
पर्थ 01 दिसंबर (वार्ता) जर्मनी के टेनिस खिलाड़ी अलेक्जेंडर जेवरेव मांसपेशियों में खिंचाव के कारण बुधवार को यूनाइटेड कप से हट गये है।
जेवरेव आज आखिरी समय में अलेक्जेंडर शेवचेंको के खिलाफ होने वाले मैच से अपना नाम वापस ले लिया। जेवरेव की जगह मैदान में उतरे डैनियल मसूर को शेवचेंको ने 6-7 (5), 6-2, 6-2 से हराकर कजाखस्तान को जीत दिलाई।
मैच के बाद शेवचेंको ने कहा,“ यहां निश्चित रूप से गर्मी की समस्या थी। मुझे थोड़ा सिरदर्द हो रहा था, मेरा सिर घूम रहा था। यह मैच संघर्षपूर्ण था। इस गर्मी में खेलना बहुत कठिन था।”
राम
वार्ता