लखनऊ 31 दिसंबर (वार्ता) सातवें हेमवती नंदन बहुगुणा मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट में मंगलवार को खेले गये मैचों में एल डी ए अलीगंज क्लब और लिफा क्लब अपने-अपने मुकाबलों में जीत दर्ज की।
पूर्व मंत्री डॉ अम्मार रिजवी ने आज सातवें हेमवती नंदन बहुगुणा मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का चौक स्टेडियम में उद्घाटन किया।
पहला मैच एल डी ए अलीगंज और लखनऊ यूथ क्लब के बीच खेला गया। इस मुकाबले में एल डी ए क्लब ने लखनऊ यूथ क्लब को 5-2 से हराया। एल डी ए अलीगंज की ओर से अमन पांडे ने 22 मिनट, उत्कर्ष पटेल 31, प्रियांशु कुमार 36,47, प्रियांशु वर्मा 47 मिनट में गोल किया। वहीं लखनऊ यूथ कि ओर से अमर ने 9,16 मिनट में गोल किया।
दूसरे मैच में लिफा क्लब ने डी सी ए क्लब को (5–0) से हराया। लिफा क्लब कि ओर से राजवीर की हैट्रिक 13,17,40 में मिनट , युसूफ 31, शोभित 50, मिनट में गोल किया।
बुधवार को टूर्नामेंट का पहला मैच एल डी ए अलीगंज और लखनऊ सिटी क्लब के बीच होगा। दूसरा मैच मिलानी क्लब और अलीगंज वॉरियर क्लब के बीच खेला जायेगा।
राम
वार्ता