भारतPosted at: Jan 13 2025 6:39PM अवध ओझा को वोट हस्तानांतरित करने की मिली अनुमति: केजरीवाल
नयी दिल्ली 13 जनवरी (वार्ता) आम आदमी पार्टी(आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को कहा कि पार्टी के पटपड़गंज से उम्मीदवार अवध ओझा के वोट को स्थानांतरित करने की अनुमति मिल गई है और अब वह अपना नामांकन दाखिल कर सकेंगे।
श्री केजरीवाल ने आज चुनाव आयोग से मुलाकात करने के बाद कहा कि उनकी पार्टी की मांग स्वीकार कर ली गयी है और अब अवध ओझा अपना नामांकन दाखिल कर सकेंगे।
उन्होंने कहा कि नयी दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र में रहने वाले वरिष्ठ भाजपा नेताओं के पते पर मतदाता पंजीकरण के लिए कई आवेदनों का मुद्दा भी उठाया। इस पर आयोग ने आश्वासन दिया है कि किसी भी हालत में एक भी गलत वोट बनने नहीं दिया जाएगा।
उल्लेखनीय है इससे पहले भी केजरीवाल ने नयी दिल्ली विधानसभा में फर्जी वोट बनाने का मामला आयोग के समक्ष उठाया था।
आजाद अशोक
वार्ता