राज्यPosted at: Oct 17 2024 2:55PM बहराइच पुलिस की अपील,अफवाहों पर न दें ध्यान
लखनऊ 17 अक्टूबर (वार्ता) उत्तर प्रदेश की बहराइच पुलिस ने कहा है कि पिछली 13 अक्टूबर को भड़की हिंसा के दौरान मारे गये युवक के साथ दरिंदगी की अफवाह झूठी और भ्रामक है और शरारती तत्वों की सांप्रदायिक सदभाव बिगाड़ने के किसी भी प्रयास से बचने की जरुरत है।
उधर, सरकार ने बहराइच हिंसा पर सख्त कार्रवाई करते हुए जिला सूचना अधिकारी गुलाम वारिस अली को हटा दिया है। श्रावस्ती के जिला सूचना अधिकारी राजीव वर्मा को बहराइच के जिला सूचना अधिकारी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
अपर पुलिस अधीक्षक देहात पवित्र मोहन त्रिपाठी ने एक वीडियो जारी कर कहा कि हरदी क्षेत्र में कस्बा महराजगंज में 13 अक्टूबर को घटित घटना में एक हिन्दू व्यक्ति की हत्या के सम्बन्ध में सोशल मीडिया में साम्प्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने के उद्देश्य से भ्रामक सूचना जैसे मृतक को करंट लगाना, तलवार से मारना एवं नाखून उखाड़ना आदि बातें फैलाई जा रही हैं जिसमें कोई सच्चाई नहीं है। पोस्टमॉर्टम में मृत्यु का कारण गोली लगने से होना पाया गया है। इस घटना में एक व्यक्ति के अतिरिक्त अन्य किसी की मृत्यु नही हुई है।
उन्होने सभी से अपील की कि साम्प्रदायिक सौहार्द को बनाये रखने के लिए अफवाहों पर ध्यान न दें व भ्रामक सूचनाओं को प्रसारित न करें।
प्रदीप
वार्ता