खेलPosted at: Dec 20 2024 8:24PM स्कूल स्तर पर बेसिक कोच की आवश्यकता है: खडसे

नयी दिल्ली 20 दिसंबर(वार्ता) युवा मामले एवं खेल राज्य मंत्री रक्षा निखिल खडसे ने शुक्रवार को कहा कि खेलो इंडिया मुहिम की कीर्ति योजना के जरिए देश से खेल प्रतिभाओं को तलाश और निखारा जा रहा है तथा स्कूलों में बेसिक स्तर पर कोच की आवश्यकता महसूूस की जा रही है।
श्रीमती खडसे ने यहां संवददाता सम्मेलन में कहा स्कूलों में पहले से ही खेल को एक विषय के रूप में पढ़ाया जा रहा है और वहां से व्यापक स्तर पर समर्थन मिल रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार ने खेलों इंडिया मुहिम के तहत विद्यालयों को कार्यक्रम तैयार करने को कहा गया है। उन्होंने कहा कि स्कूल स्तर पर बेसिक कोच की आवश्यकता है और इसके लिए तैयार की जा रही है। राज्यों में जिला स्तर पर जानकारी मांगी गयी है।
उन्होंने कहा कि सरकार ने खेलों ऐतिहासिक प्रदर्शन को देखते हुए खेलों इंडिया का बजट बढ़कर 900 करोड़ रूपये कर दिया गया है।
श्रीमती खडसे ने कहा कि 2024 एशियाई खेलों में 107 पदकों के साथ ऐतिहासिक प्रदर्शन रहा। खेलो इंडिया और टॉप्स कार्यक्रमों में बढ़े हुये निवेश में ओलंपिक (छह पदक), पैरालंपिक (29) पदक ने सफलता में योगदान दिया।
राम
वार्ता