Friday, Dec 13 2024 | Time 23:36 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


हेमंत सरकार में गांवों तक नहीं पहुंची बुनियादी सुविधाएंः बाबूलाल मरांडी

हेमंत सरकार में गांवों तक नहीं पहुंची बुनियादी सुविधाएंः बाबूलाल मरांडी

रांची,28 अक्टूबर (वार्ता) झारखंड में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने सोमवार को गिरिडीह जिले की धनवार विधानसभा सीट से पार्टी प्रत्याशी के तौर पर नामांकन पत्र दाखिल किया।

इस दौरान श्री मरांडी ने आज कहा कि झारखंड में परिवारवाद, भ्रष्टाचार एवं घुसपैठ को समाप्त करने और राज्य में रोटी, माटी और बेटी बचाने का संकल्प लेकर धनवार विधानसभा सीट से नामांकन किया है। हमें विश्वास है कि धनवार के साथ-साथ पूरे राज्य की जनता भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में सरकार बनाएगी।

इस दौरान उन्होंने कहा, मैंने प्रेस के लोगों से कहा था, मैं तीसरी दुनिया से आता हूं। जब उनसे पूछा गया कि यह तीसरी दुनिया क्या होती है, तो उन्होंने स्पष्ट किया कि यह वह जगह है जहां आने-जाने के लिए सड़कें नहीं होतीं, नदी में पुल-पुलिया नहीं होते, और गांवों तक बिजली नहीं पहुंचती। वहां शिक्षा और स्वास्थ्य जैसी बुनियादी सुविधाओं का अभाव होता है।

कांग्रेस के सरकार में गांव से आने-जाने के लिए कोई साधन नहीं था। कांग्रेस पार्टी ने 60 साल तक देश में राज की, लेकिन कभी भी गांवों की इन्होंने चिंता नहीं की। उन्हें कभी नहीं लगा कि गांवों में भी लोग रहते हैं। उन्होंने किसान मजदूरों के लिए कुछ नहीं सोचा। कांग्रेस ने उनकी चिंता कभी नहीं की। जब केंद्र में बीजेपी की सरकार थी तब झारखंड राज्य बन गया। मैं झारखंड का पहला मुख्यमंत्री बना।

उन्होंने कहा कि गठबंधन सरकार और सीएम हेमंत सोरेन से मेरे द्वारा अपील की गई थी कि जो पारा टीचर हैं, जिन्होंने टेट पास किया है उन सबका आप समायोजन कर दीजिए। हमने कहा था कि जो टेट पास नहीं हैं, उनकी वेतन वृद्धि कर दीजिए, लेकिन उन्होंने कुछ भी नहीं किया। उन्होंने कहा कि बीजेपी के नेतृत्तव में सरकार बनी थी तब पारा शिक्षकों की भी बहाली भाजपा सरकार ने कराई थी। अगर राज्य में भापजा की सरकार बनेगी तो उनके वेतन में वृद्धि की जाएगी। साथ ही जनता से भाजपा के पंचप्रण का संकल्प पूरा करने की बात कही।

श्री मरांडी ने कहा कि भाजपा सरकार बनेगी तो गोगो दीदी योजना को पहले कैबिनेट में लागू की जाएगी। योजना के तहत महीने की 11 तारीख को मां बहनों के खाते में 2100 रुपये डाली जाएगी। झारखंडियों को 500 रुपये में गैस सिलेंडर दिया जाएगा। साल में पर्व के अवसर पर 2 गैस सिलैंडर मुफ्त में मिलेगा। साथ ही बीए और एमए पास कर रोजगार के लिए इधर उधर भटकने वाले बच्चों को दो हजार रुपये 2 साल तक दिया जाएगा, ताकि वह अपने पैरों पर खड़ा हो सकें और अपने मां बाप पर 2 साल तक बोझ नहीं बन सके।

विनय

जारी वार्ता

image