राज्य » राजस्थानPosted at: Jan 19 2025 12:08PM भजनलाल ने किया महाकुंभ में राजस्थान मण्डप का अवलोकन
प्रयागराज/जयपुर, 19 जनवरी (वार्ता) राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रयागराज महाकुम्भ के अवसर पर शनिवार की देर रात राजस्थान मण्डप का अवलोकन किया।
श्री शर्मा ने इस दौरान
यात्रियों के लिये बनाए पंडाल एवं प्रचार-प्रसार से सम्बंधित आकर्षक फोटोज व रोचक दृश्य श्रव्य सामग्री आदि के साथ ही यात्रियों के ठहराव की शानदार व्यवस्थाओं पर खुशी जताई।
मुख्यमंत्री ने राजस्थान के यात्रियों को राज्य सरकार द्वारा अल्पकालिक प्रवास के लिए सुविधाएं प्रदत्त करने के उद्देश्य से निर्मित किये गए राजस्थान मंडप में ही रात्रि विश्राम किया।
गौरतलब है कि 144 वर्षों केन्द्र लिये स्मरणीय आस्था के इस महापर्व प्रयागराज महाकुम्भ में राजस्थान के साथ ही साथ पूरे देश से श्रद्धालुओं की भीड़ पूर्ण उत्साह से उमड़ रही है जो निश्चित रूप से सनातन संस्कृति को और समृद्ध बना रही है।
जोरा
वार्ता