नयी दिल्ली, 20 जनवरी (वार्ता) राज्यसभा सदस्य एवं हिमाचल प्रदेश कांग्रेस समिति के प्रभारी राजीव शुक्ला ने सोमवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और आम आदमी पार्टी (भाजपा) पर हमला बोला और दोनों पार्टियों पर राष्ट्रीय राजधानी में नागरिक ढांचे और विकास तबाह करने का आरोप लगाया।
श्री शुक्ला ने आज दिल्ली कांग्रेस के मुख्यालय में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा, “भाजपा और आप के बीच झगड़े और आरोप प्रत्यारोप के कारण गरीबों को सबसे ज्यादा नुकसान उठाना पड़ा है, जिनके पुनर्वास के लिए बनाए गए फ्लैट आवंटित नहीं किए गए हैं।” उन्होंने कहा कि दूसरों के काम का श्रेय लेना भाजपा और आप सरकारों की आदत बन गई है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्रम मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के कामों का श्रेय लिया, लेकिन डॉ. सिंह ने कभी इस पर आपत्ति नहीं जताई। उन्होंने कहा कि चंद्रयान मिशन भी डॉ. सिंह की देन थी, लेकिन श्री मोदी ने इसका श्रेय ले लिया।
कांग्रेस नेता ने कहा कि कांग्रेस द्वारा गरीबों और वंचितों के उत्थान के लिए लागू की गई योजनाओं को अब भाजपा और आप अपने नाम से चला रही है और दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले मतदाताओं को गुमराह करने के लिए उनका दुरुपयोग कर रही है। उन्होंने कहा कि दिल्ली की हवा इतनी जहरीली हो गई है कि लोग सांस नहीं ले पा रहे हैं और इसके कारण सांस संबंधी बीमारियां 'सामान्य' बात बन गयी है। उन्होंने कहा कि यमुना नदी मानव अपशिष्ट, सीवर के कचरे और अन्य प्रदूषकों से इतनी प्रदूषित हो गई है कि लाखों पूर्वांचल के श्रद्धालुओं को नदी में छठ पूजा करने से परहेज करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने श्रद्धालुओं के लिए यमुना तट पर विशेष छठ घाट बनवाए थे। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस द्वारा गरीबों के लिए बनाये फ्लैट्स को आप सरकार ने आवंटित नहीं किया है।
श्री शुक्ला ने कहा कि केंद्र में रही कांग्रेस सरकार ने जवाहरलाल नेहरू शहरी नवीकरण मिशन के तहत राजधानी के 14 इलाकों में 2415.82 करोड़ रुपये की लागत से 52344 फ्लैट बनाए थे, लेकिन यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि कई साल पहले 35,744 फ्लैट पूरे होने के बावजूद केवल 4,883 फ्लैट ही आवंटित किए गए और आवंटन के लिए तैयार 30,303 फ्लैट अभी भी भाजपा और आप के बीच टकराव के कारण खाली पड़े हैं।
श्री शुक्ला ने कहा कि 18 सितंबर, 2023 को दिल्ली उच्च न्यायालय ने एक उच्च स्तरीय समिति गठित की थी, जिसने निर्देश दिया था कि गरीबों के लिए बनाए गए फ्लैट जल्द से जल्द योग्य लाभार्थी को आवंटित किए जाएं, लेकिन भाजपा और आप सरकारों ने अदालत के निर्देश को दरकिनार कर दिया।
श्री शुक्ला ने कहा कि दिल्ली की जनता ने 05 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को वोट देने का संकल्प लिया है, क्योंकि भाजपा और आप ने उनके कल्याण के लिए कुछ भी किए बिना उनकी जिंदगी नरक बना दी है। उन्होंने कहा कि मतदाताओं को कांग्रेस पर भरोसा है कि वह अपने वादों को पूरा करेगी, जैसे प्यारी दीदी योजना के तहत महिलाओं को 2500 रुपये, सभी को 25 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा, शिक्षित बेरोजगार युवाओं को 8500 रुपये मासिक छात्रवृत्ति, 500 रुपये प्रति सिलेंडर रसोई गैस, राशन किट और 300 यूनिट बिजली मुफ्त में मुहैया कराएगी।
संतोष, उप्रेती
वार्ता