नयी दिल्ली 04 जनवरी (वार्ता) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए अपने 29 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की जिसमें कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आप) छोड़ने वाले बड़े नाम भी शामिल हैं।
भाजपा के महासचिव अरुण सिंह ने यहां संवाददाताओं से कहा कि पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति ने इन नामों को स्वीकृति दी है।
पहली सूची में आदर्श नगर सीट से राजकुमार भाटिया, रोहिणी से विजेन्द्र गुप्ता, करोलबाग (सु) से भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव दुष्यंत कुमार गौतम, जनकपुरी से आशीष सूद, राजौरी गार्डन से सरदार मनजिंदर सिंह सिरसा, नयी दिल्ली से आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल के खिलाफ प्रवेश साहिब सिंह वर्मा, कालकाजी से मुख्यमंत्री आतिशी मार्लेना के खिलाफ रमेश बिधूड़ी, मालवीय नगर से सतीश उपाध्याय और विश्वास नगर से ओमप्रकाश शर्मा प्रमुख नाम हैं।
कांग्रेस छोड़ कर आए राजकुमार चौहान को उनकी पुरानी सीट मंगोलपुरी (सु) और गांधीनगर से सरदार अरविंदर सिंह लवली को उम्मीदवार घोषित किया गया है।
दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी अपने सभी उम्मीदवार और कांग्रेस 47 उम्मीदवार घोषित कर चुकी है।
भाजपा की ओर से दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए जारी की गयी उम्मीदवारों की सूची निम्न प्रकार है...
विधानसभा सीट -----------उम्मीदवार
1.आदर्श नगर----------------राज कुमार भाटिया
2.बादली-----------------------दीपक चौधरी
3.रिठाला----------------------कुलवंत राणा
4.नांगलोई जाट--------------मनोज शौकीन
5.मंगोलपुरी------------------राजकुमार चौहान
6.रोहिणी---------------------विजेंद्र गुप्ता
7.शालीमार बाग-------------रेखा गुप्ता
8.मॉडल टाउन---------------अशोक गोयल
9.करोल बाग-----------------दुष्यंत कुमार गौतम
10.पटेल नगर-----------------राज कुमार आनंद
11.राजौरी गार्डन--------------सरदार मनजिंदर सिंह सिरसा
12.जनकपुरी-------------------आशीष सूद
13.बिजवासन------------------कैलाश गहलोत
14. नयी दिल्ली------------------प्रवेश साहिब सिंह वर्मा
15.जंगपुरा-----------------------सरदार तरविंदर सिंह मरवाह
16.मालवीय नगर---------------सतीश उपाध्याय
17. आर के पुरम-----------------अनिल शर्मा
18.महरौली-----------------------गजेंद्र यादव
19.छतरपुर-----------------------करतार सिंह तंवर
20.अंबेडकर नगर----------------खुशीराम चुनार
21.कालकाजी---------------------रमेश विधूड़ी
22.बदरपुर------------------------नारायण दत्त शर्मा
23.पटपड़गंज--------------------रविंद्र सिंह नेगी
24.विश्वास नगर----------------ओम प्रकाश शर्मा
25.कृष्णा नगर------------------डॉ अनिल गोयल
26.गांधी नगर-------------------सरदार अरविंदर सिंह लवली
27.सीमापुरी---------------------कुमारी रिंकू
28. रोहतास नगर----------------जितेंद्र महाजन
29.घोंडा-------------------------अजय महावर
संतोष.संजय
वार्ता