नयी दिल्ली, 16 जनवरी (वार्ता) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने गुरुवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिये नौ उम्मीदवारों की अपनी चौथी सूची जारी कर दी।
पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह की ओर से जारी सूची के अनुसार त्रिलोकपुरी, गोकुलपुर और बवाना सुरक्षित सीटों से क्रमश: रविकांत उज्जैन, प्रवीण निमेष और रवींद्र कुमार (इंद्रराज) को उम्मीदवार बनाया गया है।
पार्टी ने वजीरपुर से श्रीमती पूनम शर्मा, दिल्ली कैंट से भुवन तंवर, संगम विहार से चंदन कुमार चौधरी, ग्रेटर कैलाश से श्रीमती शिखा राय, शाहदरा से संजय गोयल और बाबरपुर से अनिल बिष्ट को प्रत्याशी घोषित किया है।
भाजपा अब तक 68 सीटों पर अपने प्रत्याशियों के नाम घोषित कर चुकी है।
संतोष. मनोहर. श्रवण
वार्ता