Monday, Feb 17 2025 | Time 13:38 Hrs(IST)
image
मनोरंजन


ब्लेंडर्स प्राइड फैशन टूर की शुरूआत फैशन आइकन रोहित बल के साथ

ब्लेंडर्स प्राइड फैशन टूर की शुरूआत फैशन आइकन रोहित बल के साथ

गुरुग्राम, 04 फरवरी (वार्ता) फैशन, ग्लैमर, चमक-धमक और उत्सवों की बेजोड़ दुनिया ब्लेंडर्स प्राइड फैशन टूर की शुरूआत फैशन आइकन रोहित बल के जीवन और विरासत की एक शानदार प्रस्तुति से हुई।

रोहित बल के साथ इस उल्लेखनीय साझेदारी ने फैशन टूर को कई शानदार प्रस्तुतियों का साक्षी बनाया, जिसका अद्भुत समापन उनकी कलात्मक प्रतिभा, शिल्पकला और उस दृष्टिकोण के सम्मान के साथ हुआ।फैशन आइकन सोनम कपूर ने इस विशेष शो में शोस्टॉपर बनकर रोहित बल के जीवन का जश्न मनाया।

फैशन डिजाइन काउंसिल ऑफ इंडिया (एफडीसीआई) के सहयोग से इस टूर ने रोहित बल की बेमिसाल फैशन समझ, कला के प्रति उनके जुनून, कश्मीरी जड़ों और उनकी अद्वितीय शख्सियत को प्रमुखता से प्रस्तुत किया। रैंप पर फैशन, बॉलीवुड और मीडिया की दुनिया से रोहित बल के 100 से अधिक करीबी लोगों ने जलवा बिखेरा, जिनमें कल्याणी चावला, वरुण बहल, राजीव मखनी, मधुर भंडारकर, जे जे वलाया, राहुल देव, मुग्धा गोडसे, ईशा गुप्ता, मलिनी रमानी, विजेंदर सिंह, सोनम कपूर जैसे कई प्रतिष्ठित नाम शामिल थे।

सोनम कपूर ने कहा, रोहित की प्रेरणा बनना और उनके असाधारण क्रिएशन्स को इतने वर्षों तक पहनना हमेशा सम्मान की बात रही है। ब्लेंडर्स प्राइड फैशन टूर में उनकी विरासत के इस अनोखे उत्सव का हिस्सा बनना मेरे लिए सचमुच सम्मानजनक रहा और यह हमेशा मेरी यादों में बसा रहेगा।

एफडीसीआई के अध्यक्ष सुनील सेठी ने कहा, रोहित बल के इस सबसे अद्भुत उत्सव को रचने के लिए ब्लेंडर्स प्राइड फैशन टूर के साथ साझेदारी करना एफडीसीआई के लिए गर्व की बात है, जिसने उनकी विरासत को खूबसूरती से प्रस्तुत किया।

फैशन टूर अब आठ फरवरी को चंडीगढ़ की ओर बढ़ रहा है, जहां डिज़ाइनर कनिका गोयल का स्ट्रीट लक्ज़ फैशन जैकलीन फर्नांडीज के ग्लैमरस अंदाज और हार्डी संधू एवं हरी-सुखमणी के धमाकेदार संगीत बीट्स के साथ नजर आयेगा।

प्रेम

वार्ता

More News
प्राइम वीडियो ने अपनी आगामी ओरिजिनल सीरीज़ दुपहिया की घोषणा की

प्राइम वीडियो ने अपनी आगामी ओरिजिनल सीरीज़ दुपहिया की घोषणा की

17 Feb 2025 | 11:39 AM

मुंबई, 17 फरवरी (वार्ता) प्राइम वीडियो ने अपनी नई ओरिजिनल कॉमेडी सीरीज़ दुपहिया की घोषणा की है। सीरीज़ दोपहिया छोटे शहरों की अनूठी कहानी को हास्य और भावनाओं के रंग में पेश करती है। सलोना बैंस जोशी और शुभ शिवदासानी द्वारा अपने बैनर बॉम्बे फिल्म कार्टेल के तहत निर्मित इस सीरीज़ का निर्देशन सोनम नायर ने किया है, जबकि इसे अविनाश द्विवेदी और चिराग गर्ग ने लिखा और बनाया है।

see more..
गाना ‘रूह’ बनाने की प्रेरणा बहुत प्रेरणादायक रही : दिशिप गर्ग

गाना ‘रूह’ बनाने की प्रेरणा बहुत प्रेरणादायक रही : दिशिप गर्ग

17 Feb 2025 | 11:13 AM

न्यूयॉर्क, 17 फरवरी (वार्ता) सुप्रसिद्ध संगीतकार-गायक और लेखक दिशिप गर्ग का कहना है कि गाना ‘रूह’ बनाने की प्रेरणा उनके लिये बहुत प्रेरणादायक रही और यह गाना सिर्फ एक गाना नहीं, बल्कि उन सभी के लिए एक प्रेरणा है, जो अपने वास्तविक उद्देश्य को पाने का साहस रखते हैं।

see more..
विक्की कौशल की फिल्म छावा की बॉक्स ऑफिस पर दहाड़ , कमाई 116 करोड़ के पार

विक्की कौशल की फिल्म छावा की बॉक्स ऑफिस पर दहाड़ , कमाई 116 करोड़ के पार

17 Feb 2025 | 11:09 AM

मुंबई, 17 फरवरी (वार्ता) बॉलीवुड अभिनेता विक्की कौशल की फिल्म छावा ने पहले वीकेंड में तीन दिनों में भारतीय बाजार में 116 करोड़ की शानदार कमाई कर ली है।

see more..
image