राज्यPosted at: Dec 13 2024 11:52PM c
पटना 13 दिसंबर (वार्ता) बिहार सरकार ने आज पुलिस महकमें में बड़ा फेरबदल करते हुए राज्य के पुलिस महानिदेशक आलोक राज का तबादला करते हुए 1991 बैच के भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के अधिकारी विनय कुमार को राज्य का नया पुलिस महानिदेशक बनाया है।
गृह विभाग की शुक्रवार की देर शाम जारी अधिसूचना के अनुसार, वर्ष 1991 बैच के भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी विनय कुमार को राज्य का नया पुलिस महानिदेशक बनाया गया है। श्री कुमार अब तक पुलिस भवन निर्माण निगम के महानिदेशक के पद पर तैनात थे। सरकार की अधिसूचना में कहा गया है कि श्री कुमार अगले दो साल तक बिहार के पुलिस महानिदेशक के पद पर बने रहेंगे।
अधिसूचना के अनुसार, राज्य सरकार ने मौजूदा पुलिस महानिदेशक श्री राज को पुलिस भवन निर्माण निगम में भेजा है। श्री राज अब निगम के महानिदेशक के साथ-साथ मुख्य महाप्रबंधक बनाये गये हैं। उल्लेखनीय है कि श्री राज को इसी साल 30 अगस्त को बिहार का पुलिस महानिदेशक बनाया गया था। तत्कालीन पुलिस महानिदेशक रजबिंदर सिंह भट्टी के केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने के कारण ये पद खाली हुआ था। उस समय भी श्री विनय कुमार का नाम पुलिस महानिदेशक के पद के लिए सबसे आगे माना जा रहा था लेकिन सरकार ने श्री राज को कमान सौंपी थी। अब साढे तीन महीने में ही उनकी छुट्टी कर दी गयी है।
सरकार ने महानिदेशक स्तर के एक और पदाधिकारी का स्थानांतरण और पदस्थापन किया है। श्री जितेंद्र सिंह गंगवार को निगरानी का महानिदेशक बनाया गया है। उन्हें नागरिक सुरक्षा के महानिदेशक का अतिरिक्त प्रभाव भी सौंपा गया है। श्री गंगवार पुलिस मुख्यालय में अपर पुलिस महानिदेशक हुआ करते थे। श्री गंगवार की पदोन्नति के बाद श्री कुंदन कृष्णनन को उस पद पर तैनात किया गया था। श्री गंगवार पदस्थापन की प्रतीक्षा में चल रहे थे।