Wednesday, Dec 11 2024 | Time 11:36 Hrs(IST)
image
भारत


सीबीटी ने ईपीएफओ माफी योजना की सिफारिश की

सीबीटी ने  ईपीएफओ माफी योजना की सिफारिश की

नयी दिल्ली 30 नवंबर (वार्ता) कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के केंद्रीय न्यास बोर्ड (सीबीटी) ने केंद्र सरकार को ईपीएफओ माफी योजना 2024 की सिफारिश की है जिसका उद्देश्य नियोक्ताओं को स्वेच्छा से पिछले गैर-अनुपालन या कम-अनुपालन का खुलासा करने और उसे सुधारने के लिए प्रोत्साहित करना है।

केन्द्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री मनसुख मांडविया की अध्यक्षता में शनिवार को यहां हुई सीबीटी की 236 वीं बैठक में यह प्रस्ताव पारित किया गया।

ईपीएफओ माफी योजना नियोक्ताओं की ओर से एक सरल ऑनलाइन घोषणा लाभ उठाने के लिए पर्याप्त होगी। स्वैच्छिक अनुपालन के लिए एक सीमित अवधि प्रदान करके, इस योजना का उद्देश्य अधिक कर्मचारियों को सामाजिक सुरक्षा लाभ प्रदान करना, नियोक्ताओं के साथ विश्वास का पुनर्निर्माण करना और कार्यबल के औपचारिकीकरण को बढ़ावा देना है।

यह योजना रोजगार सृजन को बढ़ावा देने और अर्थव्यवस्था में नौकरियों को प्रोत्साहित करने के लिए केंद्रीय बजट 2024-25 में घोषित रोजगार से जुड़ी प्रोत्साहन योजना के कार्यान्वयन के अनुसार है।

बैठक में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग तथा श्रम एवं रोजगार राज्य मंत्री तथा सीबीटी, ईपीएफओ की उपाध्यक्ष शोभा करंदलाजे, मंत्रालय में सचिव तथा सीबीटी, ईपीएफओ की सह-उपाध्यक्ष सुमिता डावरा तथा केंद्रीय भविष्य निधि आयुक्त एवं सदस्य सचिव रमेश कृष्णमूर्ति भी उपस्थित थे।

बैठक में बताया गया कि वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान ईपीएफओ ने 1.82 लाख करोड़ रुपये की राशि के 4.45 करोड़ दावों का निपटारा किया। चालू वित्त वर्ष में 1.57 लाख करोड़ रुपये से अधिक के 3.83 करोड़ दावों का निपटारा पहले ही किया जा चुका है। ईपीएफओ में ऑपरेटिंग सिस्टम का नया संस्करण लागू किया जा रहा है, जिसके परिणामस्वरूप दावा निपटान प्रक्रिया सरल हो जाएगी।

सीबीटी ने ईपीएफ योजना में एक महत्वपूर्ण संशोधन को मंजूरी दी। मौजूदा प्रावधानों के अनुसार, महीने की 24 तारीख तक निपटाए गए दावे के लिए , ब्याज का भुगतान केवल पिछले महीने के अंत तक किया जाता है। अब, निपटान की तारीख तक सदस्य को ब्याज का भुगतान किया जाएगा। इससे सदस्यों को वित्तीय लाभ होगा और शिकायतें कम होंगी।

सीबीटी ने ईपीएफ अंशदान के केंद्रीकृत संग्रह के लिए बैंकों के पैनल के मानदंडों को सरल बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी। इसमें अब आरबीआई के साथ सूचीबद्ध सभी बैंक शामिल होंगे। इसके अतिरिक्त, सीबीटी ने शर्तों के साथ

अन्य अनुसूचित वाणिज्यिक बैंकों के पैनल को भी मंजूरी दे दी है।

सत्या अशोक

वार्ता

More News
भारत ने सीरिया ने 75 नागरिक सूरक्षित निकाले

भारत ने सीरिया ने 75 नागरिक सूरक्षित निकाले

11 Dec 2024 | 10:35 AM

नयी दिल्ली,10 दिसम्बर (वार्ता) सीरिया में सत्ता की उथल पुथल के बीच भारत ने अपने 75 नागरिकों को वहां से सुरक्षित बाहर निकाला है । विदेश मंत्रालय की एक विज्ञप्ति के अनुसार वहां से निकाले गये सभी भारतीय सीरिया की सीमा को पार कर लेबनान पहुंच गये है। जहां से उन्हे वाणिज्यिक उड़ानों से भारत लाया जायेगा ।

see more..
अडानी समूह श्रीलंका की बंदरगाह की परियोंजना के लिए अमेरिकी कर्ज की योजना छोड़ी, अपना धन लगायेगा

अडानी समूह श्रीलंका की बंदरगाह की परियोंजना के लिए अमेरिकी कर्ज की योजना छोड़ी, अपना धन लगायेगा

11 Dec 2024 | 10:34 AM

नयी दिल्ली ,10 दिसम्बर (वार्ता) अडानी समूह की कम्पनी अडानी पोर्ट एंड एसईजेड ने मंगलवार को शेयर बाजारों को बताया कि उसने श्रीलंका में अपनी बंदरगाह परियोजना के लिए अमेरिका से धन जुटाने की योजना छोड़ दी है।

see more..
अठावले ने खट्टर से पंचकूला में पार्टी के लिए भूखंड आवंटित कराने का किया आग्रह

अठावले ने खट्टर से पंचकूला में पार्टी के लिए भूखंड आवंटित कराने का किया आग्रह

11 Dec 2024 | 12:09 AM

नयी दिल्ली, 10 दिसंबर (वार्ता) हरियाणा में राजनीतिक समन्वय और गठबंधन को मजबूत करने के उद्देश्य से, रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (अठावले) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री रामदास अठावले ने पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान में केंद्रीय ऊर्जा व आवास एवं शहरी मामलों के मंत्री मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात में हरियाणा सरकार से पंचकूला में पार्टी के राज्य कार्यालय के लिए भूखंड आवंटित कराने का आग्रह किया।

see more..
राजनाथ ने पुतिन के साथ रक्षा क्षेत्र में द्विपक्षीय सहयोग पर चर्चा की

राजनाथ ने पुतिन के साथ रक्षा क्षेत्र में द्विपक्षीय सहयोग पर चर्चा की

10 Dec 2024 | 11:04 PM

नयी दिल्ली 10 दिसंबर (वार्ता) रूस की यात्रा पर गए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को मास्को में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ रक्षा क्षेत्र में द्विपक्षीय सहयोग के विभिन्न विषयों पर चर्चा की।

see more..
image