अलवर, 04 जनवरी (वार्ता) केंद्रीय पर्यावरण एवं वन मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा है कि केंद्र एवं राज्य सरकार खेल और खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के लिए निरंतर सकारात्मक कदम उठा रही है।
श्री यादव ने शनिवार को अलवर सांसद खेल उत्सव के तहत अलवर के राज ऋषि महाविद्यालय के खेल मैदान में आयोजित फाइनल मैच के बाद कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘खेलो इंडिया अभियान’ से देश में खेलों के प्रति एक सकारात्मक माहौल बना है। उन्होंने कहा कि खेल शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य के साथ-साथ मनुष्य के सर्वांगीण विकास के लिए उपयोगी हैं। वर्तमान में केंद्र एवं राज्य सरकार की बेहतरीन नीतियों से खिलाड़ियों को अच्छा मंच मिल रहा है, जिससे खेल में करियर बनाने के शानदार अवसर युवाओं को उपलब्ध हो रहे हैं।
श्री यादव ने कहा कि इसी कड़ी में सांसद खेल उत्सव का आयोजन किया गया है, ताकि बच्चों में खेल के प्रति रुचि बढ़े और उनका विकास हो सके और जिले में खेलों के प्रति एक सकारात्मक माहौल तैयार हो। युवा डिजिटल दुनिया के साथ मैदान पर अपनी प्रतिभा दिखा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि अलवर सांसद खेल उत्सव का अगला चरण शीघ्र ही प्रारंभ होगा, जिसमें खो-खो, कबड्डी, बास्केटबॉल जैसे कई खेलों की प्रतियोगिताएं अलवर संसदीय क्षेत्र में आयोजित होंगी। उन्होंने बताया कि क्रिकेट प्रतियोगिता में करीब साढ़े तीन सौ टीमें भाग ले रही हैं, जिसमें करीब 40 टीमें बेटियों की भी हैं। विजेता टीम को डेढ़ लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा।
सं.सुनील.संजय
वार्ता