नयी दिल्ली 30 नवंबर (वार्ता) कॉर्पोरेट कार्य मंत्रालय के अंतर्गत आने वाली एजेंसी भारतीय कॉर्पोरेट मामले संस्थान (आईआईसीए) ने पेशेवरों की खोज करने वाली छह प्रमुख फर्मों के साथ एक करार किया है ताकि कंपनियों में स्वतंत्र निदेशकों की नियुक्ति के लिए खोज व चयन की प्रक्रिया को और अच्छा किया जा सके।
इन फर्मों में कोर्न फेरी, एबीसी कंसल्टेंट्स, ईएमए पार्टनर्स लिमिटेड, डीएचआर ग्लोबल, शेफ़ील्ड हॉवर्थ और वाहुरा शामिल है। इनके साथ शनिवार को यहां राष्ट्रीय वित्तीय रिपोर्टिंग प्राधिकरण (एनएफआरए) मुख्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए।
कार्यक्रम की अध्यक्षता एनएफआरए के अध्यक्ष और आईआईसीए के महानिदेशक एवं मुख्य कार्यकारी डॉ. अजय भूषण पांडे ने की। कार्पोरेट मामलों के मंत्रायल की एक विज्ञप्ति कहा गया है, “इन फर्मों के साथ इस साझेदारी का उद्देश्य भारतीय निदेशक मंडलों में स्वतंत्र निदेशकों के चयन और नियुक्ति प्रक्रिया को बेहतर बनाना है। भारतीय बोर्डरूम कॉर्पोरेट प्रशासन उत्कृष्टता की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम है।”
डॉ. अजय भूषण पांडे ने कहा , ‘ यह समझौता ज्ञापन स्वतंत्र निदेशक डाटाबैंक के लिए योग्य स्वतंत्र निदेशकों की नियुक्ति सुगम बनाने में महत्वपूर्ण कदम है। इस स्तर की खोज फर्मों के साथ सहयोग से कंपनियों को आधुनिक बोर्डरूम की उभरती आवश्यकताओं के अनुरूप कुशल पेशेवर सुनिश्चित होंगे। ”
कार्यक्रम में एबीसी कंसल्टेंट्स के प्रबंध निदेशक शिव अग्रवाल ; कोर्न फेरी, वित्तीय सेवाएं एपीएसी की प्रबंध निदेशक मोनिका अग्रवाल ; डीएचआर ग्लोबल के प्रबंध साझेदार विक्रम छाछी ; शेफील्ड हावर्थ के कार्यकारी निदेशक सेथुमाधवन श्रीनिवासन ; वाहुरा की बोर्ड प्रैक्टिस प्रमुख श्वेता राव ; और ईएमए पार्टनर्स लिमिटेड के एसोसिएट निदेशक आदर्श आरोन शामिल थे ।
मनोहर अशोक
वार्ता