नयी दिल्ली 08 जनवरी (वार्ता) दिल्ली भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण के बयान को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा है और कहा है कि आम आदमी पार्टी (आप) और कांग्रेस ए और बी टीम है तथा दोनों दलों के नेता मानते हैं कि दिल्ली में उनका कोई राजनीतिक आधार नहीं है।
गौरतलब है कि श्री चव्हाण ने कहा है, "दिल्ली का चुनाव बहुत अहम चुनाव है। मैं समझता हूं शायद अरविंद केजरीवाल वहां जीत जाएंगे। कांग्रेस भी मैदान में है, कांग्रेस भी चुनाव लड़ेगी। अच्छा होता अगर कांग्रेस और आप का गठबंधन होता, लेकिन शायद यह होता दिखाई नहीं दे रहा है।"
श्री चव्हाण के इस बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए श्री सचदेवा ने बुधवार को कहा कि कांग्रेस नेतृत्व ने आज अपने महाराष्ट्र के नेता पृथ्वीराज चव्हाण से जानबूझकर एक बयान दिलवाया है और श्री केजरीवाल को गठबंधन की संभावना का संदेश भिजवाया है।
उन्होंने कहा, "असल में आप और कांग्रेस ए एंड बी टीम हैं और इस वक्त दोनों के नेता जानते हैं की उनका दिल्ली में कोई राजनीतिक आधार नहीं है।"
उन्होंने कहा कि दिल्ली में लोकसभा चुनाव की तरह दोनों दल विधानसभा में भी गठबंधन चाहते थे लेकिन सीट बंटवारे पर बात बिगड़ गई और दोनों ने अपने 70-70 प्रत्याशी घोषित कर दिये है और अब दोनों दल चुनाव लड़ने से घबरा रहे हैं।
उन्होंने कहा, "दिल्ली में कांग्रेस के नूरा कुश्ती करते नेता सामने आकर गठबंधन करने से डर रहे थे तो आज कांग्रेस नेतृत्व ने श्री चव्हाण से बयान दिलवा कर श्री केजरीवाल को संदेश भेज दिया और अब कुछ ही दिनों में दोनों दल 35-35 सीटों पर समझौता कर नामांकन कर सकते है।"
संतोष , जांगिड़
वार्ता