नयी दिल्ली, 12 मार्च (वार्ता) कांग्रेस की छात्र इकाई नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (एनएसयूआई) ने शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान की तमिलनाडु पर की गई टिप्पणी के खिलाफ बुधवार को यहां जोरदार विरोध प्रदर्शन किया।
एनएसयूआई दिल्ली के अध्यक्ष आशीष लांबा के नेतृत्व में हुए इस प्रदर्शन में छात्रों ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार क्षेत्रीय पहचान और भाषाई विविधता के प्रति असम्मानजनक रवैया अपना रही है और यह पूरी तरह से निंदनीय है।
एनएसयूआई के छात्रों ने यहां रायसीना रोड से श्री प्रधान के कार्यालय शास्त्री भवन की तरफ बढ़ते हुए उनके कार्यालय के सामने प्रदर्शन करने के लिए आगे बढ़े, लेकिन प्रशासन ने भारी पुलिस बल तैनात कर बैरिकेड लगा दिये थे। मीडिया को संबोधित करते हुए, एनएसयूआई मीडिया विभाग के अध्यक्ष रवि पांडे ने कहा, “श्री प्रधान की टिप्पणी सिर्फ तमिलनाडु पर हमला नहीं है, बल्कि भारत की संघीय व्यवस्था पर भी चोट है। भाजपा सरकार लगातार राज्यों पर अपनी विचारधारा थोपने का प्रयास कर रही है और उनकी स्वायत्तता का उल्लंघन किया जा रहा है। एनएसयूआई न तो तमिलनाडु का यह अपमान सहन करेगी और न ही किसी अन्य राज्य का इसलिए शिक्षा का सशक्तिकरण होना चाहिए और राजनीतिक एजेंडा थोपा नहीं जाना चाहिए।”
उन्होंने कहा कि एनएसयूआई भाजपा सरकार की शिक्षा पर नियंत्रण स्थापित करने और क्षेत्रीय आवाज़ों को दबाने के प्रयासों के खिलाफ आंदोलन जारी रखेगी।
अभिनव, उप्रेती
वार्ता