खेलPosted at: Nov 30 2024 11:23PM चैंपियंस ट्रॉफ़ी में हाइब्रिड मॉडल को लेकर आम सहमति बनना बाकी
दुबई 30 नवंबर (वार्ता) चैंपियंस ट्राफी को लेकर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के तमाम प्रयासों के बावजूद आयोजन स्थलों के हाइब्रिड मॉडल को लेकर शुक्रवार को भी आम सहमति नहीं बन सकी है।
बीसीसीआई के सूत्रों के मुताबिक आईसीसी की ऑनलाइन बैठक शुक्रवार को भी बेनतीजा खत्म हुयी है। माना जा रहा है पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के चेयरमैन मोहसिन नक़वी ने टूर्नामेंट की मेज़बानी के लिए हाइब्रिड मॉडल से साफ तौर पर इंकार नहीं किया है।
उनका मानना है कि हाइब्रिड मॉडल के लिये यदि पाकिस्तान को बाध्य किया जाता है तो अगली बार भारत भी इस मॉडल से इंकार न करे। यहां आईसीसी को समानता का व्यवहार करना होगा। वैसे भी क्रिकेट के लिए जो भी सर्वश्रेष्ठ होगा वह पीसीबी करने में नहीं हिचकेगा।
नकवी ने कहा “ हमें एकतरफ़ा व्यवस्था अब स्वीकार्य नहीं है। ऐसा नहीं हो सकता कि हम भारत जाते रहें, लेकिन वे पाकिस्तान न आएं। जो भी हो समानता के आधार पर होना चाहिए।”
सूत्रो के अनुसार इस बारे में किसी भी निर्णय के लिये चैंपियंस ट्राफी में भाग लेने वाली टीमों को अगले कुछ दिन इंतजार करना पड़ सकता है।
प्रदीप
वार्ता