Friday, Feb 7 2025 | Time 21:04 Hrs(IST)
image
बिजनेस


साइबरनेटिक्स लेबोरेटरी ने जुटाई एक करोड़ डॉलर की पूंजी

साइबरनेटिक्स लेबोरेटरी ने जुटाई एक करोड़ डॉलर की पूंजी

नयी दिल्ली 16 दिसंबर (वार्ता) भारतीय डीपटेक रोबोटिक्स स्टार्टअप साइबरनेटिक्स लेबोरेटरी ने पेवस्टोन और एथेरा वेंचर पार्टनर्स (पूर्व में इनवेंटस इंडिया) के नेतृत्व में सीरीज ए फंडिंग के नए राउंड में एक करोड़ डॉलर का निवेश प्राप्त किया है।

कंपनी ने आज यहां जारी बयान में कहा कि इस निवेश के बाद कंपनी की कुल फंडिंग अब 1.52 करोड़ डॉलर की हो गई है। फंडरेज़िंग के इस राउंड में मौजूदा निवेशकों स्पेश्याले इन्वेस्ट, इन्फोएज (रेडस्टार्ट) आदि ने भी हिस्सा लिया। कंपनी द्वारा मूलभूत टेक्नोलॉजी में सुधार लाया जा रहा है, ताकि रोबोट किसी भी आकृति, रंग, आकार और रूप की अपरिचित वस्तुओं को ठीक उसी तरह पहचान सके जैसे एक शिशु करता है। रोबोटिक्स में चार दशक से चली आ रही इस समस्या का समाधान “यूनिवर्सल फैक्ट्रीज़” की परिकल्पना को साकार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा ।

कंपनी अपने रोबोट द्वारा इसी कल्पना को सच करने के लिए काम कर रही है। इन रोबोट्स में भौतिक दुनिया को देखने, समझने और उसके साथ इंटरैक्ट करने की क्षमता विकसित कर ली गई है। बिना कोई योजना बनाए या विचार किए किसी भी चीज को उठा लेने की क्षमता, जो हम इंसानों के लिए आम है, वही 40 वर्षों से रोबोटिक्स के लिए एक अनसुलझी समस्या बनी हुई है।

शेखर

वार्ता

image