राज्यPosted at: Oct 25 2024 8:39AM ओड़िशा में चक्रवाती तूफान दाना के पहुंचने की संभावना
अमरावती 24 अक्टूबर (वार्ता) भीषण चक्रवाती तूफान 'दाना' का भूस्खलन शुरू हो गया है एवं ओडिशा तट पर भीतरकनिका और धामरा के बीच इसके पहुंचने की संभावना है। यह प्रक्रिया सुबह पांच बजे तक जारी रहेगी।
भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने गुरुवार को बताया कि भीषण चक्रवाती तूफान के दस्तक देने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और यह सुबह पांच बजे तक जारी रहेगी।
विभाग ने बताया कि तूफान के उत्तर-उत्तरपश्चिम की ओर बढ़ते रहने तथा 24 अक्टूबर की रात से 25 अक्टूबर की सुबह पांच बजे के बीच ओडिशा तट पर भीतरकनिका और धामरा के बीच पहुंचने की संभावना है। तूफान से लगभग 120 किमी प्रति घंटे तक की गति से तेज हवाएं चलेंगी।
आईएमडी ने बताया कि उत्तर-पश्चिम और उससे सटे मध्य बंगाल की खाड़ी में बना भीषण चक्रवाती तूफ़ान 'दाना' पिछले छह घंटों में 12 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से ओड़िशा और पश्चिम बंगाल की ओर बढ़ गया है।
यहाँ एक दैनिक मौसम रिपोर्ट में कहा गया है कि आज सुबह 0830 बजे तक तूफ़ान उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर उत्तरी अक्षांश 18.9° और देशांतर 88.0° पूर्व के पास केंद्रित था।
पारादीप (ओडिशा) से लगभग 210 किमी दक्षिण-पूर्व, धामरा (ओडिशा) से 240 किमी दक्षिण-दक्षिणपूर्व और सागर द्वीप (पश्चिम बंगाल) से 310 किमी दक्षिण में स्थित है।
मौसम विज्ञान केंद्र ने अगले तीन दिनों के लिए उत्तरी तटीय आंध्र प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर, अगले 48 घंटों के लिए दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश में तथा अगले 24 घंटों के लिए रायलसीमा में गरज के साथ बारिश होने का पूर्वानुमान लगाया है।
अगले सात दिनों के दौरान तटीय आंध्र प्रदेश, यनम और रायलसीमा के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश या गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि पिछले 24 घंटों के दौरान तटीय आंध्र प्रदेश और यनम के अलग-अलग इलाकों और रायलसीमा में कई जगहों पर बारिश हुई।
जांगिड़
वार्ता