मेलबर्न, 07 जनवरी (वार्ता) ब्रिटेन की हैरियट डार्ट और हीथर वॉटसन ने अपने-अपने मुकाबलों में जीत दर्ज करते हुए ऑस्ट्रेलियाई ओपन के लिए क्वालीफाइंग के दूसरे दौर में जगह बना ली है।
तीसरी वरीयता प्राप्त डार्ट ने मंगलवार को मेलबर्न में खेले गये महिला वर्ग के मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई वाइल्डकार्ड लिजेट कैबरेरा को 6-2 7-6 (7-5) से हराया। वहीं वॉटसन ने सर्बिया की लोला रेडिवोजेविक के खिलाफ कड़े मुकाबले में 7-5 6-7 (14-16) 6-2 से जीत दर्ज की।
पुरुष वर्ग में ब्रिटेने के डैन इवांस को निराशा हाथ लगी। वह जापान के जेम्स ट्रॉटर से 6-4 3-6 6-3 से हार गए।
डार्ट का अगले दौर में एक अन्य ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी टेयला प्रेस्टन से मुकाबला होगा। वहीं वॉटसन अमेरिका की वरवारा लेपचेंको से भिड़ेंगी।
उल्लेखनीय है कि ब्रिटेन की केटी बौल्टर, एम्मा राडुकानू, सोने कार्टल, जोडी बरेज, जैक ड्रेपर, कैमरन नॉरी और जैकब फर्नले को मुख्य ड्रॉ में सीधे प्रवेश मिला है।
राम
वार्ता