Monday, Dec 9 2024 | Time 19:03 Hrs(IST)
image
भारत


पटाखों पर पाबंदी लगाने का दिल्ली सरकार का आदेश सनातन विरोधी: खंडेलवाल

पटाखों पर पाबंदी लगाने का दिल्ली सरकार का आदेश सनातन विरोधी: खंडेलवाल

नयी दिल्ली 15 अक्टूबर (वार्ता) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता एवं दिल्ली की चांदनी चौक लोकसभा सीट से सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने दिल्ली सरकार की ओर से दीपावली के मौके पर पटाखों पर प्रतिबंध लगाये जाने को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी (आप) पर निशाना साधा है और इस कदम को सनातन धर्म के विरुद्ध बताया है।

श्री खंडेलवाल ने मंगलवार को यूनीवार्ता से कहा, “ यह गजब बिडंबना है कि श्री केजरीवाल जब जेल से रिहा होते हैं, तो उनके कार्यकर्ता पटाखे फोड़ते हैं और खुशियां मनाते हैं, उस समय प्रदूषण नहीं होता है, लेकिन जब भगवान श्रीराम के असुरों पर विजय प्राप्त करने तथा श्रीलंका पर जीत हासिल करने के बाद अयोध्या लौटने की खुशी मनाने का वक्त आता है, तो केजरीवाल सरकार पटाखों पर पाबंदी लगा देती है। प्रदूषण के नाम पर दिल्ली सरकार की ओर से जारी किया गया, यह आदेश सनातन धर्म के विरुद्ध है। ”

उन्होंने कहा कि यहां दीपावली के मौके पर पहले भी पटाखे फोड़े जाते थे, लेकिन कभी भी इस तरह का आदेश जारी नहीं होता था। उन्होंने कहा कि सनातन धर्म के मानने वाले हर व्यक्ति को भगवान श्रीराम के आगमन की खुशियां मनाने का हक है और जनता आगामी विधानसभा चुनाव में इस आदेश का जवाब आम आदमी पार्टी देगी।

उन्होंने दिल्ली सरकार की ओर से अपने क्षेत्र के विकास के लिये आवंटित राशि में बढ़ोतरी करने के मुद्दे पर भी श्री केजरीवाल और आप की आलोचना की। उन्होंने कहा कि जब दिल्ली में महज छह महीने बाद विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, ऐसे समय में दिल्ली सरकार की ओर से लिया गया यह निर्णय महज दिखावा है और दिल्ली की जनता से छल करने के अलावा कुछ नहीं है।

भाजपा नेता ने कहा कि यहां पर विधायकों के अपने क्षेत्र का विकास करने के लिये प्रतिवर्ष 10 करोड़ रुपये मिलते थे, लेकिन आप के विधायकों ने उस राशि का उचित उपयोग नहीं किया, जिसका खामियाजा दिल्ली की जनता भुगत रही है। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार ने विकास के नाम पर यहां कुछ भी नहीं किया है। श्री खंडेलवाल ने कहा कि दिल्ली सरकार अक्सर राजकोषीय घाटा होने का रोना रोते रहती है, ऐसे में विधायकों के कोष में वृद्धि करने का क्या औचित्य है। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार का यह फैसला महज एक दिखावा है और दिल्ली की जनता से छल करके उनका वोट हासिल करने का एक चाल है।

उल्लेखनीय है कि दीपावाली से पहले दिल्ली में वायु प्रदूषण को नियंत्रण में रखने के लिये दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (डीपीसीसी) ने एक जनवरी 2025 तक पटाखों को पाबंदी लगी दी है। दिल्ली सरकार की ओर से जारी आदेश के मुताबिक यहां पर एक जनवरी 2025 तक पटाखे बनाने, उन्हें स्टोर करने, बेचने और इस्तेमाल पर पाबंदी रहेगी। इतना ही नहीं पटाखों की ऑनलाइन आपूर्ति करने पर भी प्रतिबंध रहेगा। इसमें ग्रीन पटाखे भी शामिल हैं।

इस पाबंदी को सख्ती से लागू कराने की जिम्मेदारी दिल्ली पुलिस को सौंपी गयी हैं। दिल्ली पुलिस रोज इसकी रिपोर्ट डीपीसीसी को सौंपेगी।

दिल्ली सरकार में पर्यावरण एवं वन मंत्री गोपाल राय ने सोमवार को सोशल मीडिया मंच एक्स पर पोस्ट लिखा कि सर्दियों में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुये आज से एक जनवरी 2025 तक पटाखों के उत्पादन, भंडारण, बिक्री और उपयोग पर प्रतिबंध लागू प्रभावी

रहेगा। पटाखों पर प्रतिबंध को लेकर विभागीय आदेश भी जारी कर दिये गये हैं। उन्होंने दिल्ली के लोगों से इस मसले पर सहयोग की अपील की है।

संतोष.श्रवण

वार्ता

More News
भारतीय नौसेना को मिला ‘तुशिल’

भारतीय नौसेना को मिला ‘तुशिल’

09 Dec 2024 | 6:00 PM

नयी दिल्ली/ मास्को 9 दिसंबर (वार्ता) रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की मौजूदगी में सोमवार को रूस के कलिनिनग्राद स्थित यंतर शिपयार्ड में अत्याधुनिक बहुउद्देशीय स्टील्थ-गाइडेड मिसाइल फ्रिगेट आईएनएस तुशिल (एफ 70) को भारतीय नौसेना में शामिल किया गया।

see more..
image