Saturday, Jul 19 2025 | Time 10:51 Hrs(IST)
खेल


जुयाल के शतक के बावजूद उत्तर प्रदेश की हालत पतली

जुयाल के शतक के बावजूद उत्तर प्रदेश की हालत पतली

लखनऊ 20 अक्टूबर (वार्ता) आर्यन जुयाल (118 नाबाद) और रिंकू सिंह (89) के बीच 162 रन की साहसिक भागीदारी के बावजूद रणजी ट्राफी एलीट ग्रुप सी मुकाबले में उत्तर प्रदेश की हालत हरियाणा के खिलाफ पतली बनी हुयी है।

हरियाणा की पहली पारी के 453 रन के जवाब में उत्तर प्रदेश ने खेल के तीसरे दिन रविवार को अपनी पहली पारी में छह विकेट पर 267 रन बना लिये थे और इस मैच में तीन अंक तलाश रही मेजबान टीम अभी भी हरियाणा की पहली पारी के स्कोर से 186 रन पीछे है जबकि आर्यन के अलावा उसके सभी मान्यता प्राप्त बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके हैं।

दिन का खेल खत्म होने के समय कप्तान का साथ देने के लिये शिवम शर्मा 15 रन बना कर क्रीज पर डटे हुये थे।

स्पोर्टस गैलेक्सी क्रिकेट ग्राउंड की जिस पिच पर हरियाणा के बल्लेबाजों ने धैर्य का परिचय देते हुये दो दिन बिताये,उसी पिच पर मेजबान टीम का टॉप आर्डर समर्पण की मुद्रा में नजर आ रहा था। आर्यन को छोड़ दें तो स्वास्तिक चिकारा (21),प्रियम गर्ग (3) और सिद्धार्थ यादव (6) अपने विकेट देने की जल्दी में दिखायी दिये। तीन अहम विकेट मात्र 43 रन पर गिरने के बाद मेजबान टीम खासी दवाब में आ चुकी थी मगर ऐसे कठिन समय में अनुभवी रिंकू ने आर्यन का साथ दिया और दोनो बल्लेबाजों ने स्कोरबार्ड पर 205 रन टांग दिये थे। इस बीच रिंकू जयंत यादव का शिकार बन कर पवेलियन लौट गये।

दिन के खेल के अंतिम सत्र में हरियाणा के गेंदबाजों ने नीतिश राणा (5) और सौरभ कुमार (2) के विकेट झटक कर उत्तर प्रदेश को एक बार फिर मुश्किलों के जाल में उलझा दिया।

हरियाणा की ओर से अमन कुमार,जयंत यादव और हर्षल पटेल ने बराबर बराबर दो दो विकेट अपनी झोली में डाले हालांकि अनुभवी यजुवेंद्र चहल की विकेटों की तलाश आज पूरी नहीं हो सकी।

प्रदीप

वार्ता