भारतPosted at: Jan 13 2025 6:43PM रोड शो के बावजूद आतिशी ने नहीं किया नामांकन दाखिल

नयी दिल्ली 13 जनवरी (वार्ता) आम आदमी पार्टी (आप) की वरिष्ठ नेता एवं दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने सोमवार को नामांकन से पहले लंबा रोड शो किया लेकिन नामांकन नहीं दाखिल कर सकी।
सुश्री आतिशी ने नामांकन से लंबा रोड शो किया लेकिन तीन बजे उन्हें चुनाव आयोग पहुंचना था इसलिए नामांकन नहीं कर सकी। इससे पहले उन्होंने आप नेता मनीष सिसोदिया के साथ गिरि नगर स्थित गुरुद्वारा श्री गुरु गोविंद साहिब में मत्था टेका और कालकाजी मंदिर में पूजा-अर्चना की और अपने अभियान के लिए आशीर्वाद मांगा। उन्होंने नामांकन से पहले लंबा रोड शो निकाला जिसमें बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने हिस्सा लिया।
उन्होंने संवाददाताओं से कहा, “आज अपना नामांकन दाखिल करने से पहले मैं कालकाजी मंदिर में मां काली का आशीर्वाद लेने आयी हूं। मेरा मानना है कि मां कालका का आशीर्वाद हमेशा मुझ पर, आम आदमी पार्टी पर और कालकाजी विधानसभा क्षेत्र के लोगों पर बना रहेगा।”
गौरतलब है कि कालकाजी विधानसभा से भाजपा ने पूर्व सांसद रमेश बिधूड़ी और कांग्रेस ने पार्टी की राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष अलका लांबा को मैदान में उतार है। दिल्ली में पांच फरवरी को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होगा जबकि मतगणना आठ फरवरी को होगी।
आजाद अशोक
वार्ता