नयी दिल्ली 24 दिसंबर (वार्ता) उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने समस्त राष्ट्रवासियों को क्रिसमस की शुभकामनाएं दी है।
उपराष्ट्रपति सचिवालय ने मंगलवार को यहां बताया कि क्रिसमस की पूर्व संध्या पर श्री धनखड़ ने देशवासियों को शुभकामनाएं प्रेषित की है। उन्होंने कहा, “ क्रिसमस के पावन अवसर पर मैं सभी नागरिकों को हार्दिक शुभकामनाएं देता हूँ।”
उन्होंने कहा कि क्रिसमस की भावना समूचे मानव समाज के लिए आशा, करुणा और एकजुटता का सार्वभौमिक संदेश लेकर आती है। ईसा मसीह की शिक्षाएँ, विशेष रूप से हमारे वर्तमान समय में अत्यंत प्रासंगिक हैं। ये शिक्षाएँ हमें सहानुभूति, समझ और परस्पर सम्मान के महत्व की याद दिलाती हैं, जो भाईचारे, समानता और न्याय जैसे हमारे संवैधानिक मूल्यों के साथ गहराई से जुड़ी हुई हैं।
श्री धनखड़ ने कहा, “ इस शुभ अवसर पर, आइए हम उन लोगों को भी याद करें जो विशेषाधिकारों से वंचित हैं और एक ऐसे समावेशी समाज के निर्माण के लिए खुद को समर्पित करें, जहां हर नागरिक समृद्ध और विकसित हो सके।
मैं प्रार्थना करता हूँ कि यह त्योहारों का मौसम हमारे देश के हर घर को प्रेम, सद्भाव और गर्मजोशी से आलोकित करे। क्रिसमस का शांति और सद्भावना का संदेश एक मजबूत और समावेशी राष्ट्र के निर्माण में हमारा मार्गदर्शन करे।”
सत्या अशोक
वार्ता