लखनऊ 16 दिसंबर (वार्ता) मैन ऑफ द मैच मयूर शुक्ला (93 रन, 4 विकेट ) के दमदार प्रदर्शन की बदौलत इलेक्ट्रानिक मीडिया एकादश ने टाइम्स ऑफ इंडिया को एकतरफा मुकाबले में 63 रन से हरा कर एसबीआई कप मीडिया प्रीमियर लीग के खिताब पर अपना कब्जा बरकरार रखा। केडी सिंह बाबू स्टेडियम में दूधिया रोशनी में इलेक्ट्रानिक मीडिया एकादश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट पर 158 रन बनाये जिसके जवाब में टाइम्स ऑफ इंडिया की पारी 16.2 ओवर के खेल में 95 रन पर सिमट गयी।
इलेक्ट्रानिक मीडिया की ओर से मयूर शुक्ला ने मात्र 62 गेंदों पर 93 रन ठोक दिये जिसमें उनके आठ चौके और तीन ऊंचे छक्के शामिल थे, वहीं दूसरे छोर पर देवेश पांडे (49) ने उनका भरपूर साथ दिया।
जीत के लिये करीब आठ रन प्रति ओवर के कठिन लक्ष्य को पाने के इरादे से मैदान पर उतरी टाइम्स ऑफ इंडिया की शुरुआत कमजोर रही जब अब्बास रिजवी मात्र एक रन बना कर पवेलियन लौट गये। टूर्नामेंट में शानदार बल्लेबाजी करने वाले राजीव श्रीवास्तव (11) तरुण सिंह की गेंद पर पगबाधा करार दिये गये। पहले तीन विकेट मात्र 33 रन पर झटकने के बाद इलेक्ट्रानिक मीडिया ने शिकंजा कसते हुये न सिर्फ रन गति पर अंकुश लगाया बल्कि विकेटों की लाइन लगा कर अपनी जीत का मार्ग प्रशस्त किया। बल्ले से कमाल दिखाने वाले मयूर शुक्ला ने विरोधी टीम के चार बल्लेबाजों को चलता किया वहीं तरुण सिंह को दो विकेट मिले।
मैन ऑफ द टूर्नामेंट मयूर शुक्ला, सर्वश्रेष्ठ बैटर देवेश पाण्डेय व सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज विमलेश कुमार चुने गए। अनिल कुमार (महाप्रबंधक, नेटवर्क 1, भारतीय स्टेट बैंक, लखनऊ) , डा.नवनीत सहगल (चेयरमैन, प्रसार भारती) व उत्तर प्रदेश सरकार के सचिव (खेल) सुहास एलवाई ने विजेता व उपविजेता टीमों को पुरस्कार वितरित कर सम्मानित किया।
इससे पूर्व एलएसजेए के अध्यक्ष धर्मेंद्र पाण्डेय, सचिव एसएम अरशद और आयोजन सचिव दिव्य नौटियाल ने पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए उपस्थित अतिथियों को पौधा देकर सम्मानित किया।
प्रदीप
वार्ता