जयपुर, 12 मार्च (वार्ता) राष्ट्रीय अंडर-19 क्रिकेट प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन करने वाले राजस्थान के पांच खिलाड़ियों को राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) के प्रशिक्षण शिविर के लिये चयनित किया गया है।
राजस्थान क्रिकेट संघ (आरसीए) के मीडिया प्रभारी मनीष शर्मा ने बुधवार को बताया कि निर्मल बिश्नोई, पार्थ यादव, गुलाब सिंह, जतिन सैनी और मोहम्मद अनस का चयन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की जूनियर चयन समिति ने दो से 28 अप्रैल आयोजित एनसीए के विशेष प्रशिक्षण शिविर के लिए किया है।
उन्होंने बताया कि बीसीसीआई द्वारा घरेलु क्रिकेट सत्र की राष्ट्रीय क्रिकेट प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों की प्रतिभा को और अधिक सुदृढ़ करने के लिये एनसीए के तहत देश के विभिन्न केंद्रों पर विशेष प्रशिक्षण शिविर केन्दों की स्थापना की गयी है जिसमे चयनित खिलाड़ियों को बीसीसीआई द्वारा अनुभवी कोचों की निगरानी में उच्च स्तरीय प्रशिक्षण दिया जाता है।
श्री शर्मा ने बताया कि राजस्थान के पार्थ यादव और मोहम्मद अनस को राजकोट, जतिन सैनी एवं निर्मल बिश्नोई को गुवाहाटी और गुलाब सिंह को सूरत स्थित एनसीए के प्रशिक्षण शिविर में विशेष प्रशिक्षण दिया जायेगा। सभी खिलाड़ियों को एक अप्रैल को अपने प्रशिक्षण केंद्रों पर पहुंचना होगा।
सुनील.संजय
वार्ता