खेलPosted at: Mar 12 2025 10:15PM पूर्व भारतीय क्रिकेटर सैयद आबिद अली का निधन

कैलिफोनिर्या 12 मार्च (वार्ता) पूर्व भारतीय क्रिकेटर सैयद आबिद अली का बुधवार को अमेरिका के कैलिफोनिर्या में निधन हो गया।
वह 83 वर्ष के थे। सैयद आबिद अली ने 1967 से 1974 के बीच 29 टेस्ट में भारत का प्रतिनिधित्व किया। अपने बेहतरीन क्षेत्ररक्षण के लिए प्रख्यात तेज गेंदबाज को विकेटों के बीच तेज दौड़ के लिए भी जाने जाते थे। उन्होंने अपने करियर में 29 टेस्ट और पांच एकदिवसीय मैच खेले थे। इस दौरान उन्होंने 54 विकेट लिये। क्रिकेट के मैदान पर उनके सबसे यादगार पलो में से एक ओवल में 1971 में आया जब उन्होंने नंबर आठ पर बल्लेबाजी करते हुए भारत के लिए विजयी रन बनाया, इस जीत के चलते भारत को इंग्लैंड में पहली टेस्ट सीरीज जीत हासिल हुई।
उन्होंने 1967 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड में अपनी पदार्पण पारी में 55 रन देकर छह विकेट लिये थे जो कि उनके करियर में किसी पारी का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा। उन्होंने अपने टेस्ट करियर में छह अर्धशतक लगाये।
आबिद अली ने रणजी ट्रॉफी में आंध्रप्रदेश की टीम के कोच रहे वहीं वह संयुक्त अरब अमीरात और मालदीव के साथ भी बतौर कोच जुड़े रहे।
राम
वार्ता