Wednesday, Jan 22 2025 | Time 13:18 Hrs(IST)
image
बिजनेस


यूएई और भारत के स्टार्टअप संबंधों को मजबूत बनाने के लिए फाउंडर्स रिट्रीट

यूएई और भारत के स्टार्टअप संबंधों को मजबूत बनाने के लिए फाउंडर्स रिट्रीट

दुबई/अबू धाबी 08 दिसंबर (वार्ता) संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) और भारत के स्टार्टअप संबंधों को मजबूत बनाने के लिए फाउंडर्स रिट्रीट का आयोजन किया गया।

यूएई ने 06 से 08 दिसंबर 2024 तक फाउंडर्स रिट्रीट का सफलतापूर्वक आयोजन किया। इस रिट्रीट में भारत के 60 से अधिक प्रमुख स्टार्ट-अप के संस्थापक और यूएई के प्रमुख व्यापारिक लीडर, निवेशक और नीति निर्माता, द्विपक्षीय निवेश साझेदारी में नई दिशाओं और अवसरों पर चर्चा करने के लिए एक साथ आए। दिल्ली में यूएई दूतावास, ऑफ़लाइन और यूएई-भारत सीईपीए परिषद द्वारा सह-आयोजित यह कार्यक्रम यूएई-भारत साझेदारी में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित हुआ, जिसने नवाचार और आर्थिक विकास को बढ़ावा देने के लिए दोनों देशों की साझा प्रतिबद्धता को प्रदर्शित किया।

भारत में यूएई के राजदूत अब्दुलनासर अलशाली पीएचडी ने कहा, “संस्थापकों का रिट्रीट न केवल उद्यमशीलता की उत्कृष्टता का उत्सव है बल्कि गहन सहयोग के लिए प्रतिबद्धता भी है। यह नवाचार, निवेश और विकास को बढ़ावा देने के हमारे साझा दृष्टिकोण को दर्शाता है, जो सीमाओं से परे है। यूएई और भारतीय नेताओं को एक छत के नीचे एकजुट करने से न केवल व्यावसायिक अवसर पैदा होते हैं बल्कि वैश्विक उद्यमशीलता की सफलता के लिए एक खाका भी तैयार होता है।”

ऑफलाइन के संस्थापक उत्सव सोमानी ने कहा, “फाउंडर्स रिट्रीट यूएई-भारत स्टार्टअप सहयोग के लिए एक उत्प्रेरक है। भारत की उद्यमशीलता प्रतिभा को यूएई के दूरदर्शी समर्थन के साथ एकीकृत करके हम वैश्विक स्टार्टअप सफलता के लिए एक लॉन्चपैड बना रहे हैं। रिट्रीट इस बात का शक्तिशाली प्रदर्शन है कि कैसे सार्वजनिक-निजी भागीदारी सीमा पार नवाचार और निवेश को बढ़ावा दे सकती है।”

भारत के 13 यूनिकॉर्न स्टार्टअप और पांच सार्वजनिक रूप से सूचीबद्ध कंपनियों के संस्थापकों के प्रतिनिधित्व के साथ 3.5 अरब डॉलर के औसत मूल्यांकन वाले भाग लेने वाले रिट्रीट उपक्रमों के साथ इस तरह के पहले मंच ने परिवर्तनकारी सहयोग की सुविधा प्रदान की और दोनों देशों के बीच घनिष्ठ निवेश संबंधों के पारस्परिक लाभों पर प्रकाश डाला। रिट्रीट ने इस बात पर जोर दिया कि यूएई भारत की स्टार्टअप सफलता की कहानी को कैसे पूरक बनाता है। अनुमान बताते हैं कि यूएई के निवेशकों ने वर्ष 2000 से भारतीय अर्थव्यवस्था में लगभग 20 अरब डॉलर की पूंजी डाली है, जिससे भारतीय स्टार्टअप क्षेत्र को काफी लाभ हुआ है। यूएई-भारत व्यापक आर्थिक भागीदारी समझौते (सीईपीए) के तहत स्थापित यूएई-भारत स्टार्ट-अप ब्रिज जैसी पहलों ने इस सहयोग को और मजबूत किया है।

फाउंडर्स रिट्रीट ने भारत की अर्थव्यवस्था में निवेश करने और भारतीय स्टार्टअप को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विस्तार करने के अवसर प्रदान करने के लिए यूएई की निरंतर प्रतिबद्धता को दर्शाया। यूएई भारत में अपने निवेश फुटप्रिंट का विस्तार करना जारी रखे हुए है और भारत के गिफ्ट सिटी में अबू धाबी निवेश प्राधिकरण के फंड जैसे नए और अभिनव उद्यम स्थापित करने पर ध्यान केंद्रित कर रहा है। इस आयोजन ने वैश्विक उद्यमिता और नवाचार के लिए एक मॉडल के रूप में यूएई-भारत संबंधों को मजबूत किया।

सूरज

वार्ता

More News
अमेजन ने फ्यूचर इंजीनियर प्रोग्राम के तहत 30 लाख विद्यार्थियों को किया प्रशिक्षित

अमेजन ने फ्यूचर इंजीनियर प्रोग्राम के तहत 30 लाख विद्यार्थियों को किया प्रशिक्षित

21 Jan 2025 | 7:50 PM

नयी दिल्ली, 21 जनवरी (वार्ता) अमेज़न ने दिल्ली में आयोजित अमेज़न फ्यूचर इंजीनियर प्रोग्राम के पहले ‘करियर ऑफ द फ्यूचर’ सम्मेलन के दौरान मंगलवार को घोषणा की कि 2021 में लॉन्च किये गये अमेज़न फ्यूचर इंजीनियर प्रोग्राम ने आठ राज्यों के 272 जिलों में सरकारी स्कूलों के 30 लाख विद्यार्थियों और 20,000 से अधिक शिक्षकों को सफलतापूर्वक प्रशिक्षित किया है।

see more..
अमेजन ने फ्यूचर इंजीनियर प्रोग्राम के तहत 30 लाख से विद्यार्थियों को किया प्रशिक्षित

अमेजन ने फ्यूचर इंजीनियर प्रोग्राम के तहत 30 लाख से विद्यार्थियों को किया प्रशिक्षित

21 Jan 2025 | 7:38 PM

नयी दिल्ली, 21 जनवरी (वार्ता) अमेज़न ने दिल्ली में आयोजित अमेज़न फ्यूचर इंजीनियर प्रोग्राम के पहले ‘करियर ऑफ द फ्यूचर’ सम्मेलन के दौरान मंगलवार को घोषणा की कि 2021 में लॉन्च किये गये अमेज़न फ्यूचर इंजीनियर प्रोग्राम ने आठ राज्यों के 272 जिलों में सरकारी स्कूलों के 30 लाख विद्यार्थियों और 20,000 से अधिक शिक्षकों को सफलतापूर्वक प्रशिक्षित किया है।

see more..
टाटा एआईजी ने भारतीय व्यवसायों के लिए लाँच किया साइबरएज

टाटा एआईजी ने भारतीय व्यवसायों के लिए लाँच किया साइबरएज

21 Jan 2025 | 7:26 PM

नयी दिल्ली 21 जनवरी (वार्ता) साधारण बीमा प्रदाता टाटा एआईजी जनरल इंश्योरेंस कंपनी ने साइबरएज पेश किया है, जो एक नया साइबर बीमा समाधान है जिसे सभी आकार के व्यवसायों को साइबर जोखिमों की एक विस्तृत श्रृंखला से बचाने के लिए डिज़ाइन किया गया है।

see more..
image