राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़Posted at: Jan 11 2025 12:36AM ठगी के चार आरोपी पश्चिम बंगाल और बिहार से गिरफ्तार, 23 लाख से अधिक नगदी मिली
मंदसौर/भोपाल, 10 जनवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश की मंदसौर जिला पुलिस ने सायबर ठगी (ऑनलाइन) के जरिए एक व्यापारी को 38 लाख रुपयों से अधिक की चपत लगाने के मामले का खुलासा करते हुए अंतर्राज्यीय सायबर ठग गिरोह के मुख्य सरगना समेत चार आरोपियों को पश्चिम बंगाल और बिहार से गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 23 लाख रुपए से अधिक की नगदी भी मिली है।
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 23़ 31 लाख रुपए नगद के अलावा 11 माेबाइल फोन, 38 फर्जी सिम कार्ड, 30 एटीएम कार्ड और 14 बैंक पासबुक जप्त की हैं। राज्य के पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवाणा ने मंदसौर जिला पुलिस की इस कार्रवाई की सराहना करते हुए पुलिस अधीक्षक अभिषेक आनंद को शाबाशी दी है।
पुलिस अधीक्षक श्री आनंद ने मंदसौर में आज पत्रकारों को बताया कि पुलिस का विशेष दल लगभग दो सप्ताह तक पटना और कोलकाता में रहा और मुख्य सरगना जितेंद्र सिंह को कोलकाता हवाईअड्डे से गिरफ्तार किया गया। उसके बाद तीन आरोपियों को बिहार के नवादा जिले से गिरफ्तार किया गया। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और उनसे और भी वारदातों के खुलासे की संभावना से इंकार नहीं किया गया है।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि आरोपियों ने मंदसौर के एक व्यापारी सूरज गुप्ता से 38 लाख 67 हजार रुपए की ठगी की थी। आरोपियों ने टाटा कंपनी की फ्रेंचाइजी दिलाने के नाम पर ठगी की घटना को अंजाम दिया। उन्होंने फर्जी वेबसाइट और कॉल के माध्यम से व्यापारी को झांसे में लिया और फिर 38 लाख 67 हजार रुपए विभिन्न बैंक खातों में अंतरित करा लिए। शिकायत मिलने पर विशेष जांच दल गठित किया गया और उसकी कार्रवाई से पुलिस सरगना तक पहुंच गयी।
श्री आनंद ने कहा कि आरोपियों से पूछताछ के दौरान अन्य खुलासे हो सकते हैं। उनके खिलाफ फिलहाल वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
प्रशांत
वार्ता