Thursday, Nov 7 2024 | Time 21:38 Hrs(IST)
image
Sports


मालविका सहित चार भारतीय खिलाड़ी शानदार जीत के साथ क्वार्टरफाइनल में

मालविका सहित चार भारतीय खिलाड़ी शानदार जीत के साथ क्वार्टरफाइनल में

सारब्रुकेन (जर्मनी) 31 अक्टूबर (वार्ता) भारत के चार बैडमिंटन खिलाडियों मालविका बंसोड़, आयुष शेट्टी, सतीश कुमार करुणाकरण और रक्षिता श्री ने अपने-अपने मुकाबलों में जीत दर्ज कर क्वार्टरफाइनल में जगह बना ली है।
आज यहां जर्मनी के सारब्रुकन में खेले गये मुकाबले में छठी वरीयता प्राप्त मालविका बंसोड़ ने अपने महिला एकल राउंड ऑफ 16 मुकाबले में गैरवरीयता प्राप्त इरीना अमली एंडरसन पर 21-13, 21-16 से जीत हासिल की।
मालविका बंसोड़ ने पहले गेम में 8-1 की बढ़त बना ली और शुरुआती गेम से मैच में अपना दबदबा कायम किया। दूसरे गेम में भारतीय शटलर 8-4 से पिछड़ गईं लेकिन इसके बाद शानदार वापसी करते हुए उन्होंने 41 मिनट में मैच अपने नाम कर लिया।
23 वर्षीय मालविका बंसोड़ सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए वियतनाम की न्गुयेन थ्यू लिन्ह से मुकाबला करेंगी।
इस बीच, भारत की 17 वर्षीय बैडमिंटन खिलाड़ी रक्षिता श्री संतोष रामराज ने दो बार की राष्ट्रमंडल खेलों की पदक विजेता और दूसरी वरीयता प्राप्त स्कॉटलैंड की किर्स्टी गिल्मर को महिला एकल के राउंड ऑफ 16 के मुकाबले में 21-14, 21-12 से हराकर सभी को हैरान कर दिया। अब क्वार्टरफाइनल में रक्षिता का मुकाबला आठवीं वरीयता प्राप्त डेनमार्क की जूली डावल जैकबसेन से होगा।
पुरुष एकल में, 19 वर्षीय आयुष शेट्टी, जिन्होंने पिछले साल जूनियर विश्व चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता था, ने इटली के जियोवानी टोटी को 21-13, 21-9 से मात दी। अब उनका सामना फिनलैंड के कैले कोलजोनेन से होगा।
सातवीं वरीयता प्राप्त सतीश कुमार करुणाकरण ने इंग्लैंड के हैरी हुआंग को 21-19, 11-21, 21-11 से हराया। उनका अगला मुकाबला फ्रांस के क्रिस्टो पोपोव से होगा।
मिश्रित युगल स्पर्धा में आद्या वरियाथ के साथ सतीश भी एक्शन में थे। चौथी वरीयता प्राप्त भारतीय जोड़ी टॉम लालोट ट्रेस्कार्टे और एल्सा जैकब की फ्रांसीसी बैडमिंटन जोड़ी से 19-21-19, 13-21 से हार गई।
इससे पहले बुधवार को यहां खेले गये मुकाबले में सतीश कुमार करुणाकरण ने पुरुष एकल वर्ग में हमवतन चिराग सेन को राउंड ऑफ 32 में 20-22, 24-22, 21-17 से हराकर प्रतियोगिता के राउंड ऑफ 16 में जगह बनाई थी। दोनों खिलाड़ियों के बीच का मुकाबला बेहद रोमांचक रहा और आखिरकार सातवीं वरीयता प्राप्त भारतीय खिलाड़ी सतीश कुमार ने मैच में जीत दर्ज की।
मैच का पहला गेम चिराग सेन ने अपने नाम किया, जिसके बाद सतीश पर अगला गेम जीतने का दबाव था। हालांकि, सतीश ने मैच में वापसी करते हुए दूसरे गेम में करीबी जीत हासिल कर मैच में 1-1 की बराबरी कर ली। इसके बाद मैच के आखिरी और निर्णायक गेम में दोनों खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता के अगले राउंड में जगह बनाने के लिए पुरजोर आजमाइश की, हालांकि अंत में सतीश ने संयम से खेलते हुए चिराग के खिलाफ जीत हासिल करते हुए मैच अपने नाम कर लिया। वहीं एक अन्य मुकाबले में आयुष शेट्टी ने फिनलैंड के जोकिम ओल्डॉर्फ को 21-12, 21-17 से हराया।
एक अन्य पुरुष एकल मैच में तरुण मन्नेपली को रोमानिया के शटलर कॉलिन फिलिमन से निराशा हाथ लगी। भारतीय खिलाड़ी को 34 मिनट तक चले मैच में 19-21,19-21 से हार का सामना करना पड़ा।
महिला एकल मैच में भारतीय शटलर केयूरा मोपती को डेनमार्क की एना रेबर्ग से हार का सामना करना पड़ा। भारतीय खिलाड़ी को डेनिश खिलाड़ी से 8-21-12-21 से हार मिली। इससे पहले मोपती ने स्थानीय खिलाड़ी मिरांडा विल्सन को 21-15, 21-15 से हराकर मुख्य ड्रॉ में जगह बनाई थी।
राम
वार्ता

More News
जीत के लक्ष्य के साथ 17 साल बाद डरबन के किंग्समीड मैदान पर उतरेगा भारत

जीत के लक्ष्य के साथ 17 साल बाद डरबन के किंग्समीड मैदान पर उतरेगा भारत

07 Nov 2024 | 8:51 PM

नयी दिल्ली 07 नवंबर (वार्ता) दक्षिण अफ्रीका दौरे पर शुक्रवार से शुरु हो रही चार टी-20 मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली भारतीय टीम जीत के लक्ष्य के साथ 17 साल बाद डरबन के किंग्समीड मैदान पर उतरेगी।

see more..
हॉकी इंडिया ने भारतीय हॉकी के 100 साल पूरे होने पर जश्न शुरूआत की

हॉकी इंडिया ने भारतीय हॉकी के 100 साल पूरे होने पर जश्न शुरूआत की

07 Nov 2024 | 8:51 PM

नयी दिल्ली, 07 नवंबर (वार्ता) हॉकी इंडिया ने गुरुवार को भारतीय हॉकी की 100 साल पूरा होने के उपलक्ष्य में साल भर चलने वाले एक भव्य जश्न की शुरुआत की घोषणा की।

see more..
सचिन और सलमान के अर्धशतक से केरल ने यूपी पर बनाई 178 रनों की बढ़त

सचिन और सलमान के अर्धशतक से केरल ने यूपी पर बनाई 178 रनों की बढ़त

07 Nov 2024 | 8:51 PM

तिरुवनंतपुरम 07 नवंबर (वार्ता) कप्तान सचिन बेबी (83) और सलमान निजर (नाबाद 74) रनों की शानदार अर्धशतकीय पारियों की मदद से केरल ने गुरुवार को दिन का खेल समाप्त होने के समय सात विकेट पर 340 रन बना लिये है। इसी के साथ केरल ने यूपी की पहली पारी के आधार पर 178 रन की बढ़त बना ली है।

see more..
image