नयी दिल्ली 02 जनवरी (वार्ता) राष्ट्रीय राजधानी में चाँदनी चौक से सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने कहा है कि शुक्रवार का दिन चाँदनी चौक लोकसभा क्षेत्र के लिए एक ऐतिहासिक दिन है। जहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अशोक विहार में 1675 फ्लैटों का लोकार्पण करेंगे।
श्री खंडेलवाल ने गुरुवार को यहां कहा, “यह कदम क्षेत्र के लोगों के जीवन स्तर को ऊपर उठाने और उन्हें आधुनिक आवासीय सुविधाएं प्रदान करने की दिशा में एक बड़ा प्रयास है। हम उनके नेतृत्व और इस उल्लेखनीय पहल के लिए आभार व्यक्त करते हैं।”
उन्होंने कहा कि श्री मोदी के ‘जहां झुग्गी, वहां मकान’ दृष्टिकोण के अंतर्गत, चांदनी चौक लोकसभा क्षेत्र के अशोक विहार में 1675 फ्लैटों का कल लोकार्पण होगा। यह परियोजना न केवल झुग्गीवासियों के जीवन में सुधार ही नहीं लाएगी, बल्कि उन्हें सुरक्षित, स्वच्छ और आधुनिक आवासीय सुविधाएं प्रदान करेगी। उन्होंने कहा कि यह प्रधानमंत्री की समर्पित नेतृत्व क्षमता और उनके समावेशी विकास के विजन का सशक्त प्रमाण है।
संतोष, उप्रेती
वार्ता