Friday, Dec 13 2024 | Time 03:59 Hrs(IST)
image
भारत


जेट इंजन आपूर्ति के लिये जीई ने मांगा अप्रैल तक का समय, जुर्माने का विचार नहीं

जेट इंजन आपूर्ति के लिये जीई ने मांगा अप्रैल तक का समय, जुर्माने का विचार नहीं

नयी दिल्ली, 29 अक्टूबर (वार्ता) भारत के लड़ाकू विमान तेजस के उन्नत संस्करण के लिये इंजनों की आपूर्ति के कार्यक्रम पर अनुबंध के अनुसार चलने में पिछड़ रही अमेरिकी कंपनी जनरल इलेक्ट्रिक्स (जीई) ने जेट इंजनों की डिलीवरी शुरू करने के लिये आगामी अप्रैल तक का समय मांगा है।

तेजस मार्क-1ए के लिये उन्नत इंजनों की आपूर्ति शुरू करने में तब तक करीब दो साल की देरी हो चुकी होगी। अमेरिकी कंपनी को इंजन के कलपुर्जे मिलने में उसके आपूर्तिकर्ताओं की ओर से विलंब होने के कारण भारत को दिये जाने वाले उन्नत श्रेणी के उसके इंजनों का विनिर्माण प्रभावित हुआ है और इससे भारत में असहज स्थिति महसूस की जा रही है।

जीई और भारत के सरकारी क्षेत्र की कंपनी हिन्दुस्तान एयरोनाटिक्स लिमिटेड (एचएएल) के बीच अगस्त 2021 में 99 लड़ाकू विमानों के लिये एफ-404 इंजनों की आपूर्ति का करार हुआ था। इस करार में प्रावधान है कि आपूर्ति में देरी होने पर जुर्माना लगाया जा सकता है।

यहां शीर्ष सरकारी सूत्रों ने कहा कि जीई के खिलाफ फिलहाल विलंब के लिये जुर्माना लगाने का कोई विचार नहीं है।

इससे पहले इस साल के शुरू में रक्षा मंत्रालय ने एचएएल के साथ और 83 तेजस विमानों की खरीद की 48 हजार करोड़ रुपये का सौदा किया था, जो उन्नत श्रेणी के तेजस मार्क-1ए के युद्धक विमान होंगे।

जीई के साथ हुये समझौते के अनुसार उसे इन विमानों के लिये पिछले साल मार्च से इंजनों की आपूर्ति शुरू कर देनी चाहिये थी, लेकिन इसमें विलंब होता जा रहा है। सूत्रों के अनुसार कंपनी ने एचएएल से कहा है कि उसे आपूर्ति श्रृंखला के कारण अड़चनों का सामना करना पड़ रहा था, इसलिये उसे इंजनों की डिलीवरी में देरी हुई है, लेकिन कंपनी आगामी अप्रैल से डिलीवरी होने लगेगी।

इस विलंब के कारण भारत के रक्षा प्रतिष्ठानों में असहजता का भाव बढ़ रहा है। यहां तक के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और राष्ट्रीय रक्षा सलाहकार अजित डोभाल अमेरिका के अपने समकक्षों के साथ पिछले कुछ समय अलग-अलग बैठकों में विलंब के इस मुद्दे को उठा चुके हैं।

सूत्रों ने कहा कि जीई से इंजन की आपूर्ति में देरी किसी दबाव, राजनीति या किसी अन्य मुद्दे के कारण नहीं है, बल्कि तकनीकी कारणों से कुछ देर हुई है।

जीई ने एक कारण यह भी बताया है कि उसे इन इंजनों में लगने वाले कुछ कलपुर्जों की आपूर्ति दक्षिण कोरिया से होनी थी जिसमें देरी हुई है।

तेजस मार्क-1ए देश में विकसित हल्के लड़ाकू विमान तेजस का उन्नत संस्करण है। वायुसेना को अपने युद्धक विमानों के बेड़े के विस्तार के लिये इन विमानों की सख्त जरूरत है।

मनोहर.श्रवण

वार्ता

More News
कांग्रेस ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 21 उम्मीदवारों के नाम किए घोषित

कांग्रेस ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 21 उम्मीदवारों के नाम किए घोषित

13 Dec 2024 | 12:43 AM

नयी दिल्ली, 12 दिसंबर (वार्ता) कांग्रेस ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 21 उम्मीदवारों की पहली सूची आज जारी कर दी जिसमें दिग्गज नेता संदीप दीक्षित को नयी दिल्ली तथा प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र यादव को बादली विधानसभा सीट से चुनाव मैदान में उतारा है।

see more..
रक्षा मंत्रालय ने एच ए एल के साथ 12 सुखोई विमान की खरीद का अनुबंध किया

रक्षा मंत्रालय ने एच ए एल के साथ 12 सुखोई विमान की खरीद का अनुबंध किया

12 Dec 2024 | 10:07 PM

नयी दिल्ली 12 दिसंबर (वार्ता) रक्षा मंत्रालय ने सरकार की आत्मनिर्भर भारत पहल पहल की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए गुरुवार को मेसर्स हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) के साथ संबंधित उपकरणों से लैस 12 सुखोई-30 एम के आई विमानों की खरीद के लिए एक अनुबंध पर हस्ताक्षर किए ।

see more..
वेदराही को साहित्य अकादमी महत्तर सदस्यता अर्पित

वेदराही को साहित्य अकादमी महत्तर सदस्यता अर्पित

12 Dec 2024 | 10:07 PM

नयी दिल्ली 12 दिसंबर (वार्ता) प्रख्यात डोगरी लेखक, विचारक, कवि, निर्देशक और फिल्म निर्माता वेदराही को साहित्य अकादमी के सर्वोच्च सम्मान साहित्य अकादमी महत्तर सदस्यता से सम्मानित किया गया है।

see more..
आयुष क्षेत्र में 1.3 अरब डॉलर का निवेश

आयुष क्षेत्र में 1.3 अरब डॉलर का निवेश

12 Dec 2024 | 10:07 PM

नयी दिल्ली 12 दिसंबर (वार्ता) केंद्रीय आयुष मंत्री प्रताप राव जाधव ने गुरुवार को कहा कि आयुर्वेद विनिर्माण क्षेत्र में पिछले दशक में आठ गुना वृद्धि हुई और वैश्विक भागीदारों से 1.3 अरब डॉलर से अधिक के निवेश की योजना है।

see more..
image