जैसलमेर, 30 नवम्बर (वार्ता) माल एवं सेवा कर (जीएसटी) परिषद की महत्वपूर्ण 55वीं बैठक 21 दिसम्बर को विख्यात पर्यटन स्थल राजस्थान में जैसलमेर में आयोजित हो रही है।
आधिकारिक सूत्रों से शनिवार को मिली जानकारी के अनुसार ‘जीएसटी परिषद की 55वीं बैठक 21 दिसम्बर, 2024 को राजस्थान के जैसलमेर में आयोजित होगी।’ इसकी व्यापक तैयारियां शुरू हो गयी हैं। शहर के एक पांच सितारा होटल में होने वाली इस बैठक में केंद्रीय वित्तमंत्री और अन्य राज्यों के वित्तमंत्रियों के आने की संभावना है। इस बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये जाने की संभावना है।
सूत्रों के अनुसार इस बैठक में राज्य मंत्रियों की एक समिति की सिफारिशों के अनुसार आम इस्तेमाल की कई वस्तुओं पर कर दरों को 12 प्रतिशत से घटाकर पांच प्रतिशत किया जा सकता है। ‘काउंसिल ने नाै सितम्बर को अपनी पिछली बैठक में इस संबंध में मंत्रियों के समूह (जीओएम) को रिपोर्ट देने को कहा था। रिपोर्ट को अक्टूबर के अंत तक अंतिम रूप देना था। पिछले महीने स्वास्थ्य और जीवन बीमा उत्पादों पर जीएसटी लगाने के बारे में जीओएम की बैठक हुई थी।
आधिकारिक सूत्रों ने शनिवार को बताया कि इस बैठक में केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण, राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल सहित कई राज्यों के मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री जिनके पास वित्तमंत्री का प्रभार है, विभिन्न राज्यों के वित्त मंत्री, जीएसटी के उच्चाधिकारियों सहित वित्त मंत्रालय के अधिकारियों के इस बैठक में हिस्सा लेने के लिये जैसलमेर आने की संभावना है।
सूत्रों ने बताया कि जैसलमेर में होने वाली बैठक में स्वास्थ्य और जीवन बीमा पर जीएसटी से छूट या कम दर को लेकर फैसला किया जा सकता है। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में देश में राज्य समकक्षों से मिलकर बनी काउंसिल दरों को सुसंगत करने पर भी कुछ फैसले लिया जा सकता है।
सूत्रों ने बताया कि इस बैठक की तैयारियां शुरू कर दी गयी हैं। तैयारियों के सिलसिले में राजस्थान जीएसटी के मुख्य आयुक्त प्रकाश राजपुरोहित सहित केंद्रीय जीएसटी के अधिकारियों का एक दल गत दिनों जैसलमेर आया था, जिसने जीएसटी कौंसिल की बैठक की तैयारियों के संबंध में जायजा लिया था। उस समय जिला कलेक्टर प्रताप सिंह नाथावत
आदि जिला प्रशासन के अन्य अधिकारियों के साथ बातचीत करके इस महत्वपूर्ण आयोजन के संबंध समीक्षा की थी।
सुनील.श्रवण
वार्ता