Sunday, Nov 9 2025 | Time 14:40 Hrs(IST)
खेल


गुजरात ने गोवा को छह विकेट से हराया

गुजरात ने गोवा को छह विकेट से हराया

जयपुर 03 जनवरी (वार्ता) अक्षर पटेल (तीन विकेट), रवि बिश्नोई (दो विकेट) के बाद उर्विल पटेल (61) की आतिशी पारी के दम पर गुजरात ने शुक्रवार को विजय हजारे ट्रॉफी ग्रुप ए के मुकाबले में गोवा को छह विकेट से हरा दिया है।

118 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात ने उर्विल पटेल 34 गेंदों में (61) और उमंग कुमार (24) की शानदार बल्लेबाजी के दम पर 16.4 ओवरों में चार विकेट पर 118 रन बनाकर छह विकेट से मैच जीत लिया। आर्य देसाई (16) और सौरव चौहान (एक) रन बनाकर आउट हुये। हेमांग पटेल (नौ) और विशाल जायसवाल (पांच) रन बनाकर नाबाद रहे।

गोवा की ओर से फिलिक्स आलेमाओ ने दो, शुभम तरी और अमूल्य पंडरेकर ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।

इससे पहले आज यहां गुजरात ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी गोवा की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने मात्र पांच रन के स्कोर पर अपना विकेट गवां दिया। इशान गाडेकर एक रन बनाकर आउट हुये। इसके बाद स्नेहल कौथनकर और कृष्णमूर्ति सिद्धार्थ ने पारी को संभालने का प्रयास किया। 13वें ओवर में अरजान नागवासवाला ने स्नेहल कौथनकर (29) को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। इसके बाद गुजरात के गेंदबाजी आक्रमण के आगे गुजरात के लगातार विकेट गिरते चले गये। गोवा के लिए कृष्णमूर्ति सिद्धार्थ ने सर्वाधिक (43) रनों की पारी खेली। कप्तान दर्शन मिसाल (10) रन बनाकर आउट हुये। गोवा की पूरी टीम 35.4 ओवर में 117 रन पर सिमट गई।

गुजरात के लिए अक्षर पटेल ने तीन विकेट, रवि बिश्नोई और ए नागवासवाला दो-दो विकेट लिये। चिंतन गजा, हेमांग पटेल और प्रियजीत सिंह जडेजा ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।

राम

वार्ता

More News

पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका को सात विकेट से हराया और सीरीज भी जीती

09 Nov 2025 | 2:04 PM

फैसलाबाद, 09 नवंबर (वार्ता) अबरार अहमद (चार विकेट) की अगुवाई में गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन के बाद सैम अयूब (77) और मोहम्मद रिजवान (नाबाद 32) के शानदार प्रदर्शन के दम पर पाकिस्तान ने तीसरे एकदिवसीय मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को 149 गेंदे शेष रहते सात विकेट से हरा दिया। इसी के साथ पाकिस्तान ने तीन मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली।.

see more..

मेसी ने इंटर मियामी को कॉन्फ्रेंस सेमीफाइनल में पहुंचाया

09 Nov 2025 | 2:00 PM

मियामी, 09 नवंबर (वार्ता) लियोनेल मेसी और तादेओ अलेंदे के दो-दो गोल की बदौलत इंटर मियामी ने शनिवार को अपने प्लेऑफ सीरीज के निर्णायक मैच में नैशविले को 4-0 से हराकर एमएलएस ईस्टर्न कॉन्फ्रेंस सेमीफाइनल में प्रवेश किया।.

see more..

विश्व चैंपियन गुकेश बाहर, तीन भारतीय टाई ब्रेक में भिड़ेंगे

09 Nov 2025 | 1:47 PM

पणजी, 09 नवंबर (वार्ता) ग्रैंडमास्टर आर. प्रज्ञानंधा ने बीच के गेम में मिली मामूली बढ़त का पूरा फायदा उठाते हुए आर्मेनिया के ग्रैंडमास्टर रॉबर्ट होवहानिस्यान को हरा दिया। इस तरह चार भारतीयों ने शनिवार को यहां जारी फ़िडे विश्व कप 2025 के चौथे राउंड में जगह पक्की कर ली, जबकि विश्व चैंपियन गुकेश डी. हारकर बाहर हो गए।.

see more..

रोमांचक मुकाबले में न्यूजीलैंड ने वेस्टइंडीज को नौ रनों से हराया

09 Nov 2025 | 1:40 PM

नेल्सन, 09 नवंबर (वार्ता) डेवोन कॉन्वे (56) और डैरिल मिचेल (41) की शानदार बल्लेबाजी के बाद जेकब डफी और ईश सोढ़ी (तीन-तीन विकेट) के शानदार प्रदर्शन के दम न्यूजीलैंड ने तीसरे टी-20 के रोमांचक मुकाबले में वेस्टइंडीज पर नौ रनों से जीत दर्ज की। इसी के साथ न्यूजीलैंड ने पांच मैचों की सीरीज में 2-1 से बढ़त बना ली हैं। ईश सोढ़ी को 'प्लेयर ऑफ द मैच' का पुरस्कार मिला।.

see more..

सबालेंका को हराकर एलेना रयबाकिना ने जीता डब्ल्यूटीए फाइनल्स का खिताब

09 Nov 2025 | 1:04 PM

रियाद, 09 नवंबर (वार्ता) विश्व की नवंबर एक टेनिस खिलाड़ी आर्यना सबालेंका को हराकर कजाकिस्तान की एलेना रयबाकिना ने डब्ल्यूटीए फाइनल्स का खिताब अपने नाम किया। यह इस वर्ष की आखिरी प्रतियोगिता में उनकी पहली जीत है।.

see more..