Monday, Dec 9 2024 | Time 20:11 Hrs(IST)
image
खेल


हांगकांग सिक्सेस: पाकिस्तान ने भारत को छह विकेट से हराया

हांगकांग सिक्सेस: पाकिस्तान ने भारत को छह विकेट से हराया

हांगकांग 01 नवंबर (वार्ता) रॉबिन उथप्पा की अगुवाई वाली भारतीय टीम को शुक्रवार को हांगकांग सिक्सेस टूर्नामेंट में पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में छह विकेट से हार का सामना करना पड़ा।

पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए छह ओवर में दो विकेट पर 119 रन बनाए। भरत चिपली ने 16 गेंदों पर (53) और कप्तान रॉबिन उथप्पा ने आठ गेंदों पर 31 रन बनाए।

भारत के 119 रनों के जवाब में पाकिस्तान ने बिना कोई विकेट खोए पांच ओवर में 120 रन बनाकर मुकाबला छह विकेट से जीत लिया। पाकिस्तान के लिए आसिफ अली 14 गेंदों पर (55) रन की पारी खेलने के बाद रिटायर हो गये। मुहम्मद अखलाक ने 12 गेंदों पर (नाबाद 40) और फहीम अशरफ ने पांच गेंदों में (नाबाद 22) रनों की पारी खेली।

उल्लेखनीय है कि इस टूर्नामेंट में कुल 12 टीमें हिस्सा ले रही है। हर एक टीम में छह खिलाड़ी शामिल है। टीमों को चार पूल में बांटा गया है। भारत सी पूल में पाकिस्तान और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के साथ है।

राम

वार्ता

image