खेलPosted at: Jan 15 2025 9:59PM फुटसल एशियाई कप में भारतीय टीम हांगकांग से हारी
योग्यकार्ता (इंडोनेशिया) 15 जनवरी (वार्ता) अपना पहला अंतरराष्ट्रीय मैच खेल रही भारतीय महिला फुटसल टीम का बुधवार को एएफसी महिला फुटसल एशिया कप 2025 के लिए ग्रुप बी क्वालीफायर मुकाबले में हांगकांग से 0-5 से हार का सामना करना पड़ा।
आज यहां योग्यकार्ता के अमंग रोगो स्पोर्ट्स हॉल में खेले गये मुकाबले में हांगकांग के लिए च्युंग वाइ की ने (13वें, 23वें, 40वें) मिनट में गोल दागकर हैट्रिक बनायी और वाइ यूएन टिंग ने (27वें) मिनट तथा कुंग यूएट चारिस ने (35वें) मिनट में किये गोल की बदौलत हांगकांग ने भारतीय टीम के खिलाफ जीत दर्ज की।
मैच के दौरान भारतीय गोलकीपर तन्वी विजयकुमार ने शानदार प्रदर्शन करते हुए हांगकांग के शुरुआती हमलों को विफल किया।
भारतीय टीम अपना अगला मैच शुक्रवार को मेजबान इंडोनेशिया के खिलाफ खेलेगी।
राम
वार्ता