खेलPosted at: Jan 4 2025 8:44PM भारतीय यूथ टीम ने बांग्लादेश को दी 35-29 से शिकस्त

लखनऊ, 4 जनवरी (वार्ता) मेजबान भारत की यूथ टीम ने बेहतर रणनीति, दमदार अटैक और उम्दा डिफेंस के सहारे आईएचएफ ट्रॉफी पुरुष यूथ व जूनियर हैंडबॉल (कांटिनेंटल फेज-एशिया) में बांग्लादेश को संघर्षपूर्ण मुकाबले में 35-29 से हराकर पहली जीत दर्ज की।
केडी सिंह बाबू स्टेडियम के अटल बिहारी वाजपेयी बहुउद्देश्यीय हाल में आयोजित चैंपियनशिप के दूसरे दिन शनिवार को उज्बेकिस्तान ने यूथ व जूनियर दोनो में दोहरी जीत अपने नाम की।
भारत की यूथ अंडर-18 टीम ने पहले हॉफ में बांग्लादेश ने कड़ी चुनौती दी और मेजबान ने पहले हॉफ में 17-15 से करीबी बढ़त बनाई। दूसरे हॉफ में भारतीय खिलाड़ियो ने लगातार अटैकिंग मूव बनाए लेकिन बांग्लादेश ने उन्हें कड़ी टक्कर दी। भारतीय गोलकीपर नवीन ने भी कई उम्दा बचाव करते हुए टीम की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
भारत की ओर से मनीष यादव ने शानदार 9 गोल दागे। उनका साथ देते हुए रवि ने भी 9 गोल करने में सफलता हासिल की। अंशु ने 7, रोहित ने 6 व सुयश अवस्थी ने 2 गोल किए। बांग्लादेश से मोहम्मद रतुल उद्दीन ने 9 जबकि फर्शीद खान व सोहाग अली ने 5-5 किए।
जूनियर अंडर-20 वर्ग में उज्बेकिस्तान ने बांग्लादेश को एकतरफा 37-12 से हराया। मध्यांतर तक उज्बेकिस्तान ने 15 गोल कर लिए जबकि बांग्लादेश सिर्फ 3 ही गोल कर सकी थी। उज्बेकिस्तान से ज़ोरिकोव उमिडज़ोन व डेव्रोनबेक बोज़ोरबोलव ने 7-7 गोल किए।
इससे पूर्व उज्बेकिस्तान की यूथ अंडर-18 टीम ने कजाखिस्तान को 43-34 से हराकर दूसरी जीत दर्ज की। उज्बेकिस्तान से तुर्गुनोव कुवोंचबेक ने सर्वाधिक 10 गोल दागे। नूरसुल्तान बोज़ोरबोव व सफारोव ने 8-8 गोल किए। कजाखिस्तान से इगोर सुदारिकोव ने सबसे ज्यादा 12 गोल किए।
प्रदीप
वार्ता